आद्रा में हुई थी सीमा बाउरी की शादी
Advertisement
दहेज की खातिर भौंरा की बेटी की ली जान
आद्रा में हुई थी सीमा बाउरी की शादी 28 जून की सुबह की घटना भौंरा 12 नंबर कुम्हार पट्टी में है मायका भौंरा : भौंरा ओपी क्षेत्र के 12 नंबर कुम्हार पट्टी निवासी मधु बाउरी की पुत्री सीमा कुमारी (26) की हत्या उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए गला घोंट कर कर दी. घटना […]
28 जून की सुबह की घटना
भौंरा 12 नंबर कुम्हार पट्टी में है मायका
भौंरा : भौंरा ओपी क्षेत्र के 12 नंबर कुम्हार पट्टी निवासी मधु बाउरी की पुत्री सीमा कुमारी (26) की हत्या उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए गला घोंट कर कर दी. घटना 28 जून की सुबह की है. जानकारी मिलने पर मृतका के पिता व आस-पड़ोस कुछ लोग उसकी ससुराल आद्रा पहुंचे. पिता ने आद्रा थाना में पुत्री की हत्या का मामला दर्ज कराया है. शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प. बंगाल पुलिस ने सीमा के पति, सास, ससुर व अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजन को सौंप दिया गया. सीमा के पिता ने बताया कि उसकी शादी दो मार्च, 13 को बंगाल के आद्रा थाना क्षेत्र के जियाड़ा निवासी सुधाकर बाउरी के पुत्र विजय बाउरी के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी. शादी के छह माह बाद तक सब ठीक-ठाक रहा.
उसके बाद ससुराल वाले मोटरसाइकिल के लिए मारपीट व प्रताड़ित करने लगे. नहीं देने पर छोड़ने की धमकी देने लगे. इस दौरान सीमा को एक पुत्र व एक पुत्री भी हुआ. उसने कई बार फोन कर इसकी जानकारी मायके वालों को दी. मायके वालों ने ससुराल वालों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन कोई असर नहीं पड़ा. सीमा का चुपके से दाह संस्कार का भी प्रयास किया गया. बेटी की मौत पर परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement