21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जहर’ खाने से बेटा-बेटी की मौत

-मां की हालत गंभीर – आर्थिक तंगी के कारण परेशान था वर्णवाल परिवार – विभिन्न दवाओं का मिश्रण से लिया जहर का काम केंदुआः आर्थिक तंगी और पति संतोष कुमार वर्णवाल (56) की बीमारी से परेशान नीलम देवी (46) ने अपने दो बच्चों के साथ शनिवार की रात विभिन्न दवाओं का मिश्रण बना कर खा […]

-मां की हालत गंभीर

– आर्थिक तंगी के कारण परेशान था वर्णवाल परिवार

– विभिन्न दवाओं का मिश्रण से लिया जहर का काम

केंदुआः आर्थिक तंगी और पति संतोष कुमार वर्णवाल (56) की बीमारी से परेशान नीलम देवी (46) ने अपने दो बच्चों के साथ शनिवार की रात विभिन्न दवाओं का मिश्रण बना कर खा लिया. इसने जहर का काम किया. बेटी प्रतिभा (22) और बेटे गौरव कुमार उर्फ गोलू (13) की मौत हो गयी. जबकि खुद नीलम देवी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. प्रतिभा की मौत मौके पर ही हो गयी थी. जबकि गोलू ने रविवार की शाम पीएमसीएच में दम तोड़ा. घटना केंदुआडीह थाना क्षेत्र की कुस्तौर 10 नंबर कोलियरी के निकट की है. नीलम देवी ने इस बात की भनक अपने पति को नहीं लगने दी.

नहीं चली दुकान, हुआ रोग : रविवार की सुबह आठ बजे तक जब नीलम देवी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को चिंता हुई. लगभग 8:30 बजे पड़ोसियों के सहयोग से अंदर से बंद लोहे के दरवाजे को तोड़ा दिया गया. प्रतिभा मृत पायी गयी. जबकि बेहोशी की हालत में मृतका की मां और भाई को आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाकर भरती कराया गया. संतोष कुमार वर्णवाल (56) गोमो के रहने वाले हैं. कुस्तौर 10 नंबर कोलियरी इलाके में उनकी ससुराल है. उन्होंने बताया कि वह मेघदूत सिनेमा मार्केट फुसरो में किराना की दुकान चलाते थे, जो विफल हो गयी. इसी बीच उन्हें सुगर और किडनी में बीमारी का पता चला. पैसे के अभाव में अच्छे अस्पताल में इलाज नहीं करा पाने के कारण उनका पूरा परिवार डिप्रेशन में रहता था. एक साल पहले उन्होंने प-ी, पुत्री व पुत्र को कुस्तौर 10 नंबर स्थित अपने ससुराल भेजा दिया. छह महीने बाद वह भी आ गये और अपना इलाज धनबाद स्थित एक निजी क्लिनिक में करा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें