धनबादः धनबाद क्लब का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. वरीय उपाध्यक्ष डॉ पीके चटर्जी, उपाध्यक्ष मनोज जैन, सचिव संजीव बियोत्र, संयुक्त सचिव अमित जैन चुने गये. कार्यकारिणी सदस्य विशाल गंगोत्र, किशन डोकानिया, भरत नरोला, रोमी छावड़ा, एवं मनोज चुने गये. देर रात चुनाव प्रभारी संदीप बक्शी ने परिणाम की घोषणा की. कुल 592 सदस्यों में 460 ने मतदान किया.
क्या थी दिन भर स्थिति : चुनाव को लेकर दिन भर क्लब परिसर में गहमागहमी थी. दोपहर 12 बजे से ही लोग जुट गये थे. जितने भी प्रत्याशी थे वे लोग आने वाले सभी वोटरों को गुलाब का फूल एवं अपना कार्ड थमा रहे थे. साथ ही एक दूसरे का अभिवादन करना नहीं भूल रहे थे. गेट पर ही उम्मीदवार वोटर से गर्मजोशी से मिल रहे थे ओर अपने पक्ष में वोट डालने के लिए आग्रह कर रहे थे.
अंदर में टेबल कुरसी लगे हुए थे. वोटर क्लब में आते गये और अपना वोट डालने के बाद वहीं ठंडा – गर्म सेवन कर रहे थे. मतदान दो बजे से शुरू हुआ फिर रात साढ़े आठ बजे के बाद रिजल्ट आया. सब लोगों ने विजयी प्रत्याशियों को बधाइयां देनी शुरू की और उसके बाद पार्टी का दौर शुरू हुआ. देर रात तक लोग क्लब में जुटे रहे. कुल छह सौ 55 सदस्यों में वोट देने के लिए 460 वोटर ही एलिजेबल थे.