Advertisement
उत्पादन के साथ-साथ डिस्पैच में लायें तेजी
वीसी में बोले कोयला मंत्रालय के अवर सचिव सुरेश कुमार धनबाद : पावर कंपनियों को पर्याप्त मात्रा में कोयला की आपूर्ति हो सके, इसके लिए कोल कंपनियां प्रतिदिन दो मिलियन टन (20 लाख टन) कोयला उत्पादन व डिस्पैच करे. यह बात कोयला मंत्रालय के अवर सचिव सुरेश कुमार ने कही. वह बुधवार को बीसीसीएल सहित […]
वीसी में बोले कोयला मंत्रालय के अवर सचिव सुरेश कुमार
धनबाद : पावर कंपनियों को पर्याप्त मात्रा में कोयला की आपूर्ति हो सके, इसके लिए कोल कंपनियां प्रतिदिन दो मिलियन टन (20 लाख टन) कोयला उत्पादन व डिस्पैच करे. यह बात कोयला मंत्रालय के अवर सचिव सुरेश कुमार ने कही. वह बुधवार को बीसीसीएल सहित कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियों के सीएमडी व निदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे. उन्होंने क्वालिटी डिस्पैच पर जोर देते हुए कहा कि कंपनी के स्टॉक में कोयला होने के बावजूद लक्ष्य से कम डिस्पैच होना चिंता का विषय है. इसलिए उन्होंने उत्पादन के साथ-साथ डिस्पैच में तेजी लाने की बात कही.
1.10 लाख टन उत्पादन व 1.20 लाख टन डिस्पैच करे बीसीसीएल : अवर सचिव ने कहा कि वर्तमान समय में बीसीसीएल प्रतिदिन औसतन 80 हजार टन उत्पादन व 90 हजार टन कोयला डिस्पैच कर पा रहा है. इसे बढ़ा कर प्रतिदिन 1.10 लाख टन उत्पादन व 1.20 लाख टन कोयला डिस्पैच करना होगा. साथ ही स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा भी की. वीसी में बीसीसीएल सीएमडी अजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (परिचालन) देवल गंगोपाध्याय, निदेशक (योजना व परियोजना) एनके त्रिपाठी, निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा व निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर आदि उपस्थित थे.
एनटी-एसटी, मुनीडीह व कपूरिया प्रोजेक्ट की हुई समीक्षा : अवर सचिव श्री कुमार ने बीसीसीएल के लोदना के एनटी-एसटी, मुनीडीह व कपूरिया में लगने वाली तीन नयी भूमिगत परियोजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की. इस दौरान तीनों परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement