धनबाद : कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि धनबाद में बंद पड़ी मेधा डेयरी को फिर से चालू किया जायेगा. एक जुलाई को नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड को डेयरी प्लांट सौंप दी जायेगी, उसी दिन से प्लांट में काम शुरू हो जायेगा.
यहां 30 हजार लीटर की क्षमता वाली अत्याधुनिक और ऑटोमेटिक प्लांट बैठाया जायेगा. वह सोमवार को मेधा डेयरी के निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 2019 तक झारखंड में साढ़े पांच लाख लीटर दूध का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है. मंत्री ने कहा कि धनबाद डेयरी में सभी उपस्कर अत्याधुनिक व ऑटोमेटिक लगाये जायेंगे. 30 हजार लीटर क्षमता के लिए जो कंस्ट्रक्शन है, वह पर्याप्त नहीं है, बिल्डिंग को भी री कंस्ट्रक्शन किया जायेगा.