22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया में जल्द होगी 525 डॉक्टरों की बहाली

मंत्रालय के निर्देश पर एम्स की टीम ने कंपनी अस्पतालों के पुनर्गठन पर दी थी रिपोर्ट धनबाद : कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों में चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से प्रबंधन शीघ्र ही 525 चिकित्सकों की बहाली करेगा. कार्मिक विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. जून माह के अंत तक चिकित्सकों की बहाली […]

मंत्रालय के निर्देश पर एम्स की टीम ने कंपनी अस्पतालों के पुनर्गठन पर दी थी रिपोर्ट
धनबाद : कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों में चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से प्रबंधन शीघ्र ही 525 चिकित्सकों की बहाली करेगा. कार्मिक विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. जून माह के अंत तक चिकित्सकों की बहाली के लिए विज्ञापन भी जारी किया जायेगा. जानकारी के अनुसार चिकित्सकों की बहाली प्रक्रिया स्वतंत्र एजेंसी के जरिये होनी है. मालूम हो कि वर्तमान में कोल इंडिया में करीब 1150 चिकित्सक हैं. विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के कारण कई विभाग बंद हो गये हैं.
बीसीसीएल को चाहिए 65 चिकित्सक : जानकारी के अनुसार एसइसीएल में 65 विशेषज्ञ एवं 30 सामान्य चिकित्सकों की बहाली की जायेगी. इसी प्रकार एमसीएल में 75 विशेषज्ञ व 15 सामान्य चिकित्सक, एनसीएल में 30 विशेषज्ञ व 20 सामान्य चिकित्सक, सीसीएल में 60 विशेषज्ञ व 30 सामान्य चिकित्सक, बीसीसीएल में 45 विशेषज्ञ व 20 सामान्य चिकित्सक, इसीएल में 30 विशेषज्ञ व 30 सामान्य चिकित्सक तथा एनसीएल कंपनी में 10 विशेषज्ञ व पांच सामान्य चिकित्सक की बहाली की योजना है.
टीम लेगी अस्पतालों का जायजा : संसदीय समिति ने पूर्व में चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल उठायी थी. इसके बाद कोयला मंत्रालय के निर्देश पर ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज़ (एम्स) की टीम ने कंपनी के अस्पतालों के पुनर्गठन पर रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट पर कंपनी ने कार्यवाही शुरू कर दी है. आधारभूत संरचना के विकास के लिए चिकित्सकों की टीम बनायी जा रही है. यह अस्पतालों की मौजूदा स्थिति का जायजा लेगी. बताया जा रहा है कि कम मरीजों वाले इनडोर और आउटडोर को बंद करने की सिफारिश की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें