22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो नेता के दामाद ने बिजली कर्मियों काे पीटा

राजगंज : झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष दुर्योधन चौधरी के दामाद सुमन सिंह चौधरी उर्फ छोटू चौधरी ने तीन-चार लोगों के साथ मिल कर राजगंज विद्युत सब स्टेशन के दो कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में दोनों घायल हो गये. घटना गुरुवार की रात की है. खरनी बरवाअड्डा निवासी सुमन सिंह चौधरी व उसके […]

राजगंज : झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष दुर्योधन चौधरी के दामाद सुमन सिंह चौधरी उर्फ छोटू चौधरी ने तीन-चार लोगों के साथ मिल कर राजगंज विद्युत सब स्टेशन के दो कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में दोनों घायल हो गये. घटना गुरुवार की रात की है. खरनी बरवाअड्डा निवासी सुमन सिंह चौधरी व उसके कई साथी राजगंज विद्युत सब स्टेशन में बोरिंग करने व भवन निर्माण का ठेका ले रखे हैं.
आरोप है कि बोरिंग के दौरान उन लोगों ने सब स्टेशन में कार्यरत विद्युत कर्मी धर्मकीर्ति व मुन्ना यादव के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिये. इसकी शिकायत पीड़ित कर्मियों ने विभाग के वरीय अधिकारियों से की. सूचना पर राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची व स्थिति संभाली.
रसूख के बल पर चुप कराने की कोशिश : आरोपियों ने कुछ रसूखदार लोगों व छुटभैया नेताओं के माध्यम से पीड़ित कर्मियों पर पहले धौंस दिखायी, फिर अपनी पहुंच बता चुप रहने की धमकी दी. हालांकि मामला रफा-दफा का प्रयास सफल नहीं हुआ. विद्युत कर्मियों के कड़े रुख व वरीय विद्युत अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद राजगंज थाना में धर्मकीर्ति की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
  • घटना राजगंज विद्युत सब स्टेशन की
  • पिटाई से दो कर्मचारी घायल
  • केंद्रीय उपाध्यक्ष दुर्योधन चौधरी का दामाद छोटू चौधरी है आरोपी
  • सब स्टेशन में बोरिंग व भवन निर्माण का करा रहे हैं कार्य
सुमन सिंह चौधरी व अज्ञात तीन-चार लोगों के खिलाफ 353, 341, 323, 379, 504, 506/34 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया है. धर्मकीर्ति व मुन्ना यादव ने बताया कि वे लोग सब स्टेशन में मौजूद थे. बोरिंग करवा रहे ठेकेदार व उसके लोगों ने उनलोगों से आराम करने के लिए खटिया की मांग की. नहीं देने पर मारपीट शुरू कर दी. उनकी पाॅकेट से चार सौ रुपये भी छीन लिये. दोनों ने आरोप लगाया कि सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें