Advertisement
करंट लगने से दो युवकों की मौत
धनबाद : न्यू कॉलोनी जगजीवन नगर में ऊर्जा निगम के हाइ वोल्टेज तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी. करंट लगने के बाद दोनों करीब तीन घंटे तक झाड़ियों में पड़े रहे. दोनों युवक सूअर पकड़ने के लिए घर के पास झाड़ियों की ओर गये थे. घटना के बाद परिजन […]
धनबाद : न्यू कॉलोनी जगजीवन नगर में ऊर्जा निगम के हाइ वोल्टेज तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी. करंट लगने के बाद दोनों करीब तीन घंटे तक झाड़ियों में पड़े रहे. दोनों युवक सूअर पकड़ने के लिए घर के पास झाड़ियों की ओर गये थे. घटना के बाद परिजन व आसपास के लोगों ने सरायढेला मेन रोड में शव को रखकर प्रदर्शन किया. वे मुआवजा व बिजली विभाग पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. एसडीओ के आश्वासन पर सरायढेला पुलिस के समझाने बुझाने पर लोग शांत हुए.
क्या है मामला : न्यू कॉलोनी क्वार्टर के संजय राम का पुत्र राज कुमार राम (18) व बगल के सोना गुलगुलिया का पुत्र करण गुलगुलिया (25) पूर्वाह्न 10 बजे सूअर पकड़ने गया. सुअर रामकुमार राम का था. आगे झाड़ियों में सूअर मरा पड़ा था. दोनों उसकी तरफ बढ़े. रामकुमार तार की चपेट में आ गया. उसे छुड़ाने के लिए करण गुलगुलिया आया. वह भी तार की चपेट में आ गया. लगभग एक बजे एक लड़के की नजर शवों पर पड़ी. रामकुमार राम की मां रेखा देवी सेंट्रल अस्पताल में कार्यरत है.
वहीं करण के पिता झोपड़ी बनाकर न्यू कॉलोनी के पास ही रहते हैं. दोनों युवक प्राइवेट काम करते थे.
तार पकड़ चढ़ रहे थे दीवार पर : ऊर्जा विभाग
ऊर्जा निगम के सहायक अभियंता (हीरापुर) श्याम कुमार ने कहा कि कंज्यूमर का सर्विस वायर को पकड़ दोनों युवक दीवार पर चढ़ रहे थे. वायर में कहीं लिकेज होने के कारण झटके से एक युवक गिर गया और तार टूट गया. करंट लगने से दोनों को मौत हो गयी. मानवीय आधार पर 10-10 हजार की आर्थिक मदद की गयी है.
घर बैठे नहीं होगा नाम ट्रांसफर
धनबाद : अगर आप वाहन बेच रहे हैं तो घर बैठे कागजात पर हस्ताक्षर कर देने से ही काम नहीं चलेगा. वाहन बेचने वाले को नाम ट्रांसफर करने से पहले डीटीओ ऑफिस आना जरूरी कर दिया गया है. वाहनों की चोरी व चोरी के वाहनों को दूसरे के नाम ट्रांसफर करने के मामले सामने आने के बाद डीटीओ ऑफिस में यह नयी व्यवस्था की गयी है.
…और चोरी गयी बाइक का नाम ट्रांसफर कराने आ गये : गोलकडीह के चंचल यादव ने अपनी बाइक तेलीपाड़ा के संजय मरांडी को अप्रैल में बेची थी. उसने बाइक से नाम ट्रांसफर के लिए सभी कागजात पर हस्ताक्षर कर संजय को दे दिये थे. इस बीच संजय के घर से बाइक चोरी हो गयी. संजय बाइक को अपने नाम ट्रांसफर भी नहीं करा पाया था. ट्रांसफर संबंधी कागजात डीटीओ ऑफिस पहुंचो तो बाइक ऑनर को फोन किया गया.
उसने बाइक बेचने की बात स्वीकार की. बाइक चोरी की सूचना पुलिस की ओर से डीटीओ ऑफिस में दे गयी थी. कंप्यूटर व रजिस्टर में संबंधित बाइक चोरी हो जाने का ब्योरा दर्ज था. इस तरह चोरी गयी बाइक का नाम ट्रांसफर संजय के नाम नहीं हो पाया. डीटीओ ऑफिस ने फाइल रोक दी.
चोरी गये वाहनों की सूची डीटीओ ऑफिस को
धनबाद में पुलिस चोरी गये वाहनों की सूची अब डीटीओ ऑफिस भेज रही है. पुलिस का मकसद है कि चोरी गया वाहन फिर से किसी दूसरे के नाम ट्रांसफर न हो जाये. डीटीओ ऑफिस में चोरी के वाहनों का रिकार्ड रखा जा रहा है.
बैंक मोड़, मटकुरिया क्षेत्र में आज पांच घंटे कटेगी बिजली
धनबाद. बीसीसीएल 11 केवी टू फीडर एरिया में सुबह सात से 11 बजे दिन तक मेंटेनेंस का काम होगा. इस कारण संबंधित फीडर से बिजली की सप्लाई नहीं हो सकेगी. इधर, 11 केवी बैंक मोड़, 11 केवी लोकल गोधर तीन नंबर फीडर, 33 केवी गोधर टू मनईटांड़ लाइन शिफ्टिंग वर्क के कारण सुबह छह बजे से 11 बजे तक शट डाउन रहेगा. इससे बैंक मोड़, विकास नगर, झरिया रोड, पंजाबी मुहल्ला, मटकुरिया, मिठाई गली आदि इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.
मौसम बदला, तीन लोग हुए सर्पदंश के शिकार
धनबाद. मौसम बदलने से पीएमसीएच में सर्पदंश के मामले बढ़ने लगे हैं. रविवार को सर्पदंश के तीन मामले आये. तोपचांची के प्रणादी महतो की पत्नी शोभा महतो, राजगंज के बगदाहा निवासी निर्मल सिंह व गोविंदपुर के गोड़तोपा निवासी अनिता देवी को सांप ने डंस लिया. सभी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. बताया जाता है कि घर के आस ही सांप ने डंस लिया. इधर, केस बढ़ने पर पीएमसीएच ने सरकार से अतिरिक्त एंटी स्नैक वेनम की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement