सिंदरी गुरुद्वारा परिसर में चल रहे दुकान निर्माण के सवाल पर शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में हिंसक संघर्ष हो गया. घटना में दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
Advertisement
गुरुद्वारा में दुकान निर्माण को ले हिंसक संघर्ष में पांच घायल
सिंदरी गुरुद्वारा परिसर में चल रहे दुकान निर्माण के सवाल पर शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में हिंसक संघर्ष हो गया. घटना में दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. सिंदरी : दोनों पक्ष सिंदरी गुरुद्वारा परिसर में बने आवासों में रहते हैं. आज सुबह बात-बात […]
सिंदरी : दोनों पक्ष सिंदरी गुरुद्वारा परिसर में बने आवासों में रहते हैं. आज सुबह बात-बात में दोनों भिड़ गये. संघर्ष में सिंदरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलविंदर सिंह बिट्टू एवं उनके भाई हरविंदर सिंह तथा दूसरे पक्ष के कमलजीत राज एवं उनके दो पुत्र अश्विनी राज व गौरव राज घायल हो गये. मारपीट के पीछे गुरुद्वारा परिसर में बन रही दुकानें हैं. कमलजीत राज का कहना है कि दुकानें अवैध हैं. गुरुद्वारा धार्मिक स्थल है. यहां व्यावसायिक कार्य नहीं होना चाहिए. इसे अवैध निर्माण बता कमलजीत राज ने विराेध में कुछ दिनों पूर्व कैंडल जुलूस भी निकाला था. इस दौरान प्रशासन एवं डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी को ज्ञापन देकर अवैध निर्माण पर रोक की मांग की गयी थी.
यूनिट प्रभारी भी लिख चुके हैं पत्र : एफसीआइएल की सिंदरी यूनिट के प्रभारी देवदास अधिकारी ने 30 मई को सिंदरी डीएसपी को पत्र लिख कर अवैध निर्माण पर रोक लगाने का आग्रह किया था. इन्हीं मुद्दों पर दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी. इसका परिणाम आज देखने को मिला. कमलजीत राज मामले को न्यायालय तक भी ले गये हैं. उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा के प्रबंधक एवं स्थानीय निकाय के विरुद्ध माननीय न्यायालय वरीय कोटि प्रथम, धनबाद ने इंजक्शन का नोटिस भी जारी करने का आदेश दिया है.
संघर्ष में दोनों तरफ के पांच घायल
परिसर में निर्माण कार्य काे अवैध बता विरोध कर रहा है एक पक्ष
रोक को ले 30 मई को यूनिट प्रभारी ने डीएसपी से किया था आग्रह
गुरुद्वारा में मारपीट की घटना हुई थी. कमलजीत राज ने गुरुद्वारा अध्यक्ष बलविंदर सिंह उर्फ बिट्टू, इनके पुत्र, भाई किट्टू सिंह, पूर्व गुरुद्वारा अध्यक्ष गुरुचरण सिंह के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कराया है. वहीं बलविंदर सिंह ने कमलजीत राज, उनके पुत्रों गौरव राज व अश्विनी राज पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है. जांच के बाद कार्रवाई होगी.
अरविंद कुमार, थाना प्रभारी, सिंदरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement