28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

33 प्रतिशत महिला व 20 प्रतिशत रैयत को नियोजन देने की मांग

दी झाकोमयू की वेस्ट मुदीडीह में सभा तेतुलमारी : दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की सभा शुक्रवार को कतरास क्षेत्र की वेस्ट मुदीडीह कोलियरी कार्यालय के समक्ष हुई. क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष मंडल ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी में महिलाओं को 33 प्रतिशत तथा 20 प्रतिशत रैयतों व स्थानीय लोगों को नियोजन देना होगा. यहां के […]

दी झाकोमयू की वेस्ट मुदीडीह में सभा

तेतुलमारी : दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की सभा शुक्रवार को कतरास क्षेत्र की वेस्ट मुदीडीह कोलियरी कार्यालय के समक्ष हुई. क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष मंडल ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी में महिलाओं को 33 प्रतिशत तथा 20 प्रतिशत रैयतों व स्थानीय लोगों को नियोजन देना होगा. यहां के रैयतों की जमीन पर प्रबंधन कोयला खनन कर रहा है. बाहरी लोगों से काम लेना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रबंधन सेवानिवृत्त कर्मी का आवास तोड़ने की जगह किसी विस्थापित को आवंटित करे. इस दौरान मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा गया. इसके बाद यूनियन की शाखा कमेटी गठित की गयी. अध्यक्ष निरंजन गोप, उपाध्यक्ष संजय सिंह, सचिव महेंद्र रवानी व उपसचिव मोहन महतो, चुने गये. सभा की अध्यक्षता संतोष मंडल व संचालन सुशील सिंह ने किया. मौके पर मृत्युंजय सिंह, गीता हेंब्रम, प्रेम सोरेन,अरुण हेंब्रम, दिलीप चौधरी, चंपा देवी, पवन यादव, रवि दास, संजय सिंह, पिंकी कुमारी, ज्ञान प्रकाश दास, विनोद चौहान, यशोदा देवी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें