धनबाद: बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट बस्ताकोला के पीएनबी स्थित खाते से ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा 74 लाख रुपये की निकासी की गयी है. ट्रस्ट संचालन करने वाले के संबंधी महेश कुमार अग्रवाल ने एसपी को गुरुवार को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. महेश की ओर से एसपी को दिये गये आवेदन में कहा है कि ट्रस्ट के अध्यक्ष उनके दादा सुवालाल अग्रवाल थे.
ट्रस्ट में जमा राशि से समाजिक व कल्याणकारी कार्य, नेत्र अस्पताल व पनशाला खोलने थे. पिछले वर्ष दादाजी की मौत के बाद चाचा सूरज प्रकाश अग्रवाल ने ट्रस्ट के खाते से 74 लाख रुपये की निकासी कर निजी खाते में भेज दी है.
बैंक से आरटीआइ से मांगी गयी सूचना में यह जानकारी मिली है. दादा जी के चार पुत्र हैं. फिर एक ही पुत्र पूरी रकम के हिस्सेदार कैसे होंगे. सूरज प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि राशि मां काली ट्रस्ट के खाते में सामाजिक कार्यो के लिए ट्रांसफर की गयी है. महेश अग्रवाल गलत आरोप लगा रहा है, वह जेल से हाल में ही निकला है.वह पैसे की मांग कर रहा है, ट्रस्ट का पैसा तो दूसरे को नहीं दिया जा सकता है. ट्रस्ट के पैसे से सामाजिक कार्य ही होंगे.