Advertisement
दो दिनों में शुरू हो सकती है प्री-मॉनसून बारिश
धनबाद : कोयलांचल में प्री-माॅनसून बारिश दो दिनों में हो सकती है. मॉनसून भी अगले 10 दिनों के अंदर कोयलांचल पहुंच सकता है. यहां आसमान में प्री-मॉनसून के बादल सक्रिय होने लगे हैं. मंगलवार को दिन भर धूप-छांव का खेल चलता रहा. धूप में तीखापन नहीं था. लेकिन, उमस बहुत ज्यादा थी. उमस भरी गरमी […]
धनबाद : कोयलांचल में प्री-माॅनसून बारिश दो दिनों में हो सकती है. मॉनसून भी अगले 10 दिनों के अंदर कोयलांचल पहुंच सकता है. यहां आसमान में प्री-मॉनसून के बादल सक्रिय होने लगे हैं.
मंगलवार को दिन भर धूप-छांव का खेल चलता रहा. धूप में तीखापन नहीं था. लेकिन, उमस बहुत ज्यादा थी. उमस भरी गरमी से लोग परेशान रहे. आज पारा में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को जहां यहां का अधिकतम पारा 32 डिग्री था. वहीं आज 34 डिग्री रहा. न्यूनतम पारा 26 पर स्थिर रहा. मौसम विभाग के अनुसार 31 मई से यहां प्री-मॉनसून बारिश शुरू हो सकती है. सात जून तक यहां प्री-मॉनसून बारिश लगातार होने की संभावना है. मॉनसून जो आज केरल पहुंच चुका है, 10 जून तक यहां पहुंचने की संभावना है. प्री-माॅनसून बादल के सक्रिय होने से कोयलांचल के लोगों को झुलसाती गर्मी से राहत मिली. पिछले कुछ दिनों से यहां पारा लगातार 40 डिग्री के पार चल रहा था.
मॉनसून को लेकर निगम तैयार : आयुक्त
नगर आयुक्त राजीव रंजन ने कहा कि मॉनसून को लेकर नगर निगम तैयार है. 10 जून तक निगम द्वारा शहरी क्षेत्र के सभी नालों की सफाई करायी जायेगी. इसके लिए सभी पर्यवेक्षकों को कड़ा निर्देश दिया गया है. समय से पूर्व सभी स्थानों पर सफाई का काम करा लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement