21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंच पर सबसे पहले आये पीएन सिंह व फूलचंद

मोदी-मोदी के नारों से गूंजता रहा पंडाल धनबाद : मंच पर सबसे पहले सांसद पीएन सिंह, सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल अपराह्न 3.37 बजे पहुंचे. इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री आरके सिंह पहुंचे. फूलचंद मंडल व सांसद पीएन सिंह ने हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया. पंडाल में बैठे लोगों ने भी हाथ हिला कर […]

मोदी-मोदी के नारों से गूंजता रहा पंडाल

धनबाद : मंच पर सबसे पहले सांसद पीएन सिंह, सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल अपराह्न 3.37 बजे पहुंचे. इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री आरके सिंह पहुंचे. फूलचंद मंडल व सांसद पीएन सिंह ने हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया. पंडाल में बैठे लोगों ने भी हाथ हिला कर खुशी का इजहार किया. पूरा पंडाल मोदी-मोदी व तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा. इनके बाद राज्य के खेल मंत्री अमर बाउरी पहुंचे. अपराह्न 3.44 बजे राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे हेलीपैड पर पहुंचे. यहां पीएम मोदी का अभिवादन किया. अपराह्न 3.50 बजे पीएम मोदी समेत अन्य गण्यमान्य अतिथि मंच पर आये
अमर बाउरी ने दिया स्वागत भाषण
राज्य के भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि झारखंड के लिए यह ऐतिहासिक पल है. आधुनिक भारत के निर्माण में एफसीआइ सिंदरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. यह फैक्टरी धनबाद-बोकारो की लाइफ लाइन थी. आने वाले समय में यह फिर मिल का पत्थर का साबित होगा.
250 जनऔषधि केंद्र के लिए एमअोयू
धनबाद. मरीजों को सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराने के लिए झारखंड सरकार ने राज्य में 250 जनऔषधि केंद्र खोलने को लेकर एमओयू किया. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव निधि खरे व केंद्र सरकार के स्वास्थ्य निदेशक सचिन सिंह ने करार किया. इसके तहत जिलों में केंद्र खोलकर लगभग 375 प्रकार की जेनरिक दवाएं बेची जायेंगी. बाजार से यह जेनरिक दवा पांच से छह गुणा सस्ती होगी.
धनबाद में एयरपोर्ट के मुद्दे पर पीएम ने साधी चुप्पी
प्रधानमंत्री ने धनबाद के बहुप्रतीक्षित एयरपोर्ट की मांग पर चुप्पी साधे रखा. अपने 28 मिनट के संबोधन में पीएम ने कोयलांचल के लिए कोई नयी घोषणा नहीं की. पीएम ने देश के पहले सार्वजनिक लोक उपक्रम सिंदरी खादी कारखाना का श्रेय जनसंघ के संस्थापक एवं देश के पहले उद्योग मंत्री डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दिया. कहा कि डॉ मुखर्जी ने जिस खाद कारखाना का शिलान्यास किया था, वह कुछ कारणों से वर्ष 2002 में बंद हो गया. आज 16 वर्ष बाद उसी खाद कारखाना का शिलान्यास करते हुए बड़ी खुशी हो रही है. कहा कि समय के साथ तकनीक में बदलाव जरूरी है. सिंदरी खाद कारखाना भी अब गैस आधारित होगा. अपने भाषण में श्री मोदी ने सिंदरी खाद कारखाना का उद्घाटन करने वाले देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू का नाम तक नहीं लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें