धनबाद: जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) में विकास योजनाओं का काम दो माह के बाद मंगलवार से शुरू हुआ. विधायक फंड से 18 करोड़ की योजनाओं के साथ -साथ अन्य योजनाओं को मूर्त रुप देने के लिए सभी विभागों को राशि दे दी गयी है.
कोशिश है कि बरसात से पहले इन योजनाओं को धरातल पर उतार दिया जाये. मालूम हो कि लोक सभा चुनाव के कारण दो माह से काम काज पूरी तरह ठप था.
उपविकास आयुक्त चंद्र किशोर मंडल ने बताया कि एनआरइपी से विधायक फंड की राशि से छठ घाट, सामुदायिक भवन, पीसीसी सड़क आदि बनाने के लिए राशि मुहैया करा दी गयी है. इसके अलावा अन्य विभागों को भी विकास काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.