धनबाद: मटकुरिया गोलीकांड में मंगलवार को राज्य के पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक की ओर से कोर्ट में डिस्चार्ज पिटिशन फाइल किया गया. मंगलवार को मंत्री श्री मल्लिक ने एडीजे चार विजय कुमार शर्मा के कोर्ट में सशरीर हाजिर हुए तथा आरोप मुक्त करने का आवेदन दिया.
कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की अगली तिथि 11 जून तय की है.
आज न्यायालय में पूर्व मंत्री ओपी लाल, हुब्बान मल्लिक भी हाजिर हुए. इस मामले में आरोपी पूर्व मंत्री बच्च सिंह, डिप्टी मेयर नीरज सिंह की ओर से पहले ही आरोप मुक्त करने का आवेदन न्यायालय में दिया गया है.