19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : पीएम मोदी के दौरे को इसलिए खुश हैं सिंदरीवासी, तैयारी अंतिम चरण में, आज सीएम करेंगे समीक्षा, 25 को कार्यक्रम

बलियापुर हवाई पट्टी एसपीजी के हवाले धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 मई के बलियापुर हवाई अड्डा में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. कार्यक्रम स्थल को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने अपने हवाले ले लिया है. मंगलवार को बलियापुर हवाई अड्डा पर पंडाल व अन्य कार्यों को अंतिम रूप देने […]

बलियापुर हवाई पट्टी एसपीजी के हवाले

धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 मई के बलियापुर हवाई अड्डा में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. कार्यक्रम स्थल को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने अपने हवाले ले लिया है. मंगलवार को बलियापुर हवाई अड्डा पर पंडाल व अन्य कार्यों को अंतिम रूप देने में कारीगर दिन-रात जुटे रहे. राज्य मुख्यालय से तीन वरीय आइएएस अधिकारी यहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे.

कार्यक्रम की नोडल पदाधिकारी सह राज्य की कृषि सचिव पूजा सिंघल, समाज एवं बाल विकास सचिव विनय चौबे, भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार यहां लगभग एक घंटे तक रुके. अधिकारियों ने तैयारियों को लेकर कई-निर्देश दिये. इस दौरान डीसी ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे, नगर आयुक्त राजीव रंजन, डीडीसी कुलदीप चौधरी, एसडीएम अनन्य मित्तल सहित कई अधिकारी मौजूद थे. बुधवार को तैयारियों का जायजा लेने सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास बलियापुर पहुंचेंगे. पीएम व सीएम के दौरे को लेकर पूरे बलियापुर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मुख्य समारोह स्थल एवं मंच को एसपीजी ने अपने हवाले में ले लिया है.

सौगातों की होगी बरसात : प्रधानमंत्री धनबाद दौरे के दौरान राज्य के लिए सौगातों की बरसात करेंगे. सिंदरी खाद कारखाना के अलावा एम्स देवघर, पतरातू थर्मल पावर प्लांट के विस्तारीकरण व देवघर एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. हजारों करोड़ की निवेश से राज्य में विकास को नयी गति मिलेगी. इन सभी योजनाओं का यहां के लोगों को बेसब्री से इंतजार है.

पीएम के दौरे को ले मेडिकल की तीन टीमें गठित

धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 मई को बलियापुर आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग विशेष तैयारी कर रहा है. मंगलवार को दिल्ली से आये एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के तहत उपलब्ध सेवाओं की समीक्षा की. कार्यक्रम को लेकर तीन मेडिकल टीम की तैनाती की गयी है. एक मेडिकल टीम रिम्स (रांची) से आ रही है, इसमें कार्डियक एंबुलेंस के साथ डीएम कार्डियलॉजिस्ट व उनकी टीम रहेगी. वहीं पीएमसीएच की चिकित्सकों की एक टीम एंबुलेंस के साथ तैनात रहेगी. दोनों मेडिकल टीम पीएम के कारकेट में रहेगी. वहीं तीसरी टीम बलियापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रहेगी. पूरे कार्यक्रम में 50 चिकित्सक व एक सौ मेडिकल कर्मी सेवा देंगे.

सभा स्थल के अंदर-बाहर 10-10 चिकित्सक

सभा स्थल के अंदर दस चिकित्सक तैनात रहेंगे, वहीं बाहर भी दस चिकित्सकों की तैनाती की रहेगी. वहीं 40 पारा मेडिकल कर्मी भी सभा स्थल पर सेवा देंगे. यहां पर 15 एंबुलेंस तैनात रहेंगे. एंबुलेंस में जीवन रक्षक दवाएं, ऑक्सीजन, स्ट्रेचर सहित कई सुविधाएं है. शहर में सभी प्रमुख सरकारी व निजी अस्पतालों को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

पीएमसीएच में मेडिकल टीम गठित

पीएमसीएच में मेडिकल टीम गठित की गयी है. इसमें सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ एके वर्णवाल, मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिन्हा, हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डीपी भूषण, प्राचार्य सह निश्चेतना विभागाध्यक्ष डॉ के विश्वास शामिल हैं. सभी विभागाध्यक्ष एंबुलेंस में रहेंगे. एंबुलेंस में सभी प्रकार की आवश्यक दवाएं व उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं.

अतीत के पन्नों से पहले सिंदुरी, फिर सिंगापुर अब सिंदरी

सिंदरी जहां देश का पहला लोक उपक्रम स्थापित हुआ, का नाम पहले सिंदुरी था. द्वितीय विश्वयुद्ध के समय सिंगापुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं उनकी आजाद हिंद फौज के कारण सुर्खियों में रहा. उस समय इस शहर का नाम सिंगापुर रखा गया, जो सिंदरी नाम प्रचलित होने तक रहा. सिंदरी में खाद कारखाना स्थापित करने के फैसले के बाद इस इलाका का नाम देश भर में चर्चित रहा.

सिंदरी और डोमगढ़ के बीच में खाद कारखाना लगाने का फैसला हुआ. पर काली भुरभुरी मिट्टी के कारण वह जगह छोड़ देनी पड़ी. जिस जगह खाद कारखाना बना उस स्थान का चयन वर्ष 1944 में हुआ था. बिहार सरकार के विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी केसी सेन को समाहर्ता का अधिकार देकर यहां भेजा गया था. पेड़ की छाया में दफ्तर खोल कर सर्वे का काम केसी सेन और उनके साथियों ने शुरू किया था.

चकाचक हुईं शहर की सड़कें, स्पीड ब्रेकर खत्म

स्टील गेट की दोनों ओर थी 30 से ज्यादा स्पीड ब्रेकर

बरटांड़ व बिग बाजार के पास कल्वर्ट पूरा

धनबाद : प्रधानमंत्री के धनबाद आगमन को लेकर शहर से लेकर बलियापुर तक की सड़कों के चकाचक बना दी गयी है. हालांकि पीएम मोदी वायु सेना के हेलिकॉप्टर से यहां आने वाले है, लेकिन रांची व दूसरी जगहों के तमाम अधिकारी शहर होकर ही बलियापुर के लिए जायेंगे. बरटांड़ के पास कल्वर्ट का निर्माण पूरा कर दोनों ओर फोर लेनिंग सड़क बना दी गयी है. वहीं बिग बाजार के पास कल्वर्ट का एक ओर का निर्माण पूरा कर दिया गया है. यहां दोनों ओर से आवागमन शुरू कर दिया गया है.

स्टील गेट के पास खत्म किया गया स्पीड ब्रेकर : पूर्व डिप्टी मेयर स्व नीरज सिंह की हत्या के बाद चर्चे आयी स्टील गेट के पास बनी स्पीड ब्रेकर को खत्म कर दिया गया है. यहां दोनों ओर 30 से अधिक स्पीड ब्रेकर बनाये गये थे. अब कार्यक्रम को लेकर सिटी बाजार से लेकर स्टील गेट की दोनों ओर स्पीड ब्रेकर पर सड़क बना दी गयी. सड़क बनने से स्पीड ब्रेकर खत्म हो गये. स्पीड ब्रेकर को दुर्घटना जोखिम कर करने के लिए बनाया गया था, लेकिन लोगों में इसे लेकर नाराजगी थी.

रणधीर वर्मा चौक से आइएसएम तक चमचमा रही सड़कें : पीएम मोदी का कार्यक्रम आइअाइटी आइएसएम में भी होना था, लेकिन कपितय कारणों से कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. हालांकि रणधीर वर्मा चौक से लेकर आइएमए तक सड़क चकाचक बना दी गयी है. तीन दिनों में दो किमी लंबी सड़क को संबंधित विभाग ने बना दी.

डीवीसी नहीं काटेगा बिजली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बलियापुर आगमन को ले डीवीसी मेंटेनेंस के नाम पर बिजली की कटौती नहीं करेगा. ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक सुभाष सिंह ने बताया कि डीवीसी मेंटेेनेंस के नाम पर सुबह 3:00 बजे से 4:00 बजे तक, शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक और रात 8:15 बजे से 10:30 तक बिजली की कटौती कर रहा था, जो अब 25 मई के बाद से काटा जायेगा.

बलियापुर. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बलियापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प हो रहा है. अस्पताल का रंग-रोगन, विद्युत साज-सज्जा, वीआइपी कक्ष का निर्माण अंतिम चरण में है. करीब दो दर्जन से अधिक मजदूर लगातार कार्य में जुटे हैं. वीआइपी कक्ष वातानुकूलित होगा. सोमवार को डीसी ए दोड्डे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया था. इस दौरान चिकित्सकों को कई दिशा-निर्देश दिये थे.

मो. हारून ने गाये पीएम के लिए स्वागत गीत

‘सिंदरी होगी सुंदरी, मिलेंगे कई उद्यम…’

यूट्यूब पर वायरल हो रहा गीत

अब तक कई गीत गा चुके हैं हारून

धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद आगमन को लेकर पुराना बाजार के टिकिया मुहल्ला निवासी गायक मो. हारून रशीद ने स्वागत गीत गाया है. दिव्यांग मो. हारून के गाये गीत यूट्यूब पर वायरल हो रहे हैं. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. गीत के बोल हैं ‘धनबाद की धरती पर पीएम रखेंगे कदम, स्वागत करते हैं हम, स्वागत करते हैं हम…’ ‘सिंदरी होगी सुंदरी, मिलेंगे कई उद्यम…’ इस गीत के गीतकार भूली निवासी सतीश सिंह हैं. इससे पूर्व मो. हारून ‘हमर झारखंड’ गीत गाकर खूब वाहवाही बटोरी थी. हारून ने झामुमो सप्रीमो शिबू सोरेन व वासेपुर के लिए भी गीत गाये है.

धनबाद से पीएम को कई आशाएं : हारून कहते हैं पीएम से धनबाद वासियों की कई आशाएं हैं. उन्होंने कहा कि पीएम धनबाद को कई सौगात दे सकते हैं. सिंदरी कारखाना खुलने से युवाओं को रोजगार मिलेंगे. यह अच्छा संकेत है, लेकिन इसके साथ ट्रैफिक जाम की समस्या, नियमित बिजली-पानी भी जरूरी है. दिव्यांग जनों को सरकारी सुविधाओं व आरक्षण में बढ़ोतरी करें.

पीएम के कार्यक्रम में कॉलेज स्टूडेंट्स जुटाने के निर्देश

धनबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बलियापुर हवाई अड्डे में होने वाली सभा में कॉलेज से स्टूडेंट्स जुटाने का निर्देश विवि के अधिकारियों ने कॉलेज प्रबंधन को दिया है. हालांकि इसके लिए कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है. चर्चा है कि प्रत्येक कॉलेजों में एक- एक शिक्षक को इस कार्य में लगाया गया है.

सिंदरी के साक्षी

एफसीआइकर्मियों को न्याय नहीं मिला

सेवा सिंह

अध्यक्ष, आल इंडिया, एफसीआइ वीएसएस इम्पलाइज एसोसिएशन

मेरा जन्म वर्ष 1952 में सिंदरी में हुआ था. पिताजी पहले सीपीडब्लयूडी तथा बाद में एफसीआइ सिंदरी में बतौर सहायक अभियंता काम किये. मेरी शिक्षा-दीक्षा सिंदरी के स्कूल तथा झरिया आरएसपी कॉलेज में हुई. पढ़ाई के बाद संयोग से एफसीआइ सिंदरी में ही नौकरी मिली.

वर्ष 2002 में जब फैक्ट्री बंद हुई. उस समय भी संयोग से एफसीआइ सिंदरी का पीआरओ (जन संपर्क पदाधिकारी थे). 66 वर्षों के जीवन काल में कई उतार- चढ़ाव देखे. पहले सिंदरी में चारों तरफ हरियाली थी. बचपन में यहां पार्क में खेलते थे. उस वक्त जब कोई विशिष्ट राजनेता या अधिकारी धनबाद दौरे पर आते थे तब उन लोगों को सिंदरी ही घुमाने के लिए लिए लाया जाता था.

सिंदरी खाद कारखाना तथा यहां के कर्मियों के साथ वाजपेयी सरकार ने जो किया, वैसा दुनिया की किसी सरकार ने नहीं किया. रिकॉर्ड उत्पादन करने वाली कंपनी को अचानक बंद कर दिया गया. साथ ही, जिन अधिकारियों, कर्मियों को वीएसएस दिया गया, उन्हें आज तक वीएसएस की राशि नहीं दी गयी. आज भी हम वीएसएस लेने वाले अधिकारी, कर्मी सुप्रीम कोर्ट, लेबर कोर्ट में केस लड़ रहे हैं. मोदी सरकार से उम्मीद है कि इस पर ध्यान देंगे.

पुलिस एसो. ने की स्कूल व अस्पताल की मांग

धनबाद : 25 मई को प्रधानमंत्री के आगमन पर झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने सांसद व विधायकों से पीएम से पुलिस वालों के बच्चों के लिए धनबाद में अलग केंद्रीय विद्यालय व पुलिस अस्पताल स्थापित करने की मांग करने की अपील की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि उनके बच्चों को भी पढ़ने में काफी परेशानी होती है.

अस्पताल की दिक्कत भी पुलिस वालों को है. इसलिए अस्पताल व स्कूल की मांग की गयी है. एसोसिएशन के अध्यक्ष की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि एसो. के जो भी सदस्य पीएम ड्यूटी में बाहर के जिले से आये हैं वह वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे़ एसो. ने सभी राजनीतिक दलों व आम जनता से ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को सहयोग करने की अपील की है‍. कोई भी सूचना स्थानीय पुलिस को देने की बात कही गयी है.

…तो इसलिए खुश हैं सिंदरीवासी

यह सिंदरी के लिए हर्ष की बात है. सिंदरी फिर से सुंदरी बनने जा रही है. जब वर्ष 2002 में सिंदरी फैक्ट्री बंद हुई, तो सिर्फ निराशा ही निराशा थी. कुछ समझ में नहीं आ रहा था. अब हर्ल के खुलने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. स्थानीय लोगों व मेरे लिए खुशी की बात है.

उमाशंकर सिंह

वीएसएस कर्मचारियों की समस्याओं का निदान हो. सरकार ने जबरन नौकरी से बैठा दिया. सारी सुविधाओं से वंचित कर दिया. यहां तक कि वीएसएस कर्मचारियों के निधन के बाद उनकी विधवाओं, आश्रितों के नाम पर लीज स्थानांतरण तक नहीं हो रहा है, जबकि लीज की रकम जमा है.

सुनील सिन्हा

हर्ल के खुलने से रोजगार का अवसर मिला है. इसमें वीएसएस कर्मचारियों के आश्रितों की नौकरी सुनिश्चित हो. आखिर 40-50 वर्षों से सिंदरी में रहने वाले लोग, व्यवसायी कहां जायेंगे. सरकार को इसकी चिंता करनी चाहिए. सिंदरी में एक अस्पताल तक नहीं है. स्कूल बंद हो गये.

भरत प्रसाद

यह सिंदरी के लिए गौरव की बात है. प्रधानमंत्री का दौरा सिंदरी में हो रहा है. 25 मई को हर्ल का शिलान्यास कर कारखाने की नींव रखेंगे और सिंदरी औद्योगिक नक्शे पर पुनर्स्थापित होगा. बस, सिंदरीवासियों काे विस्थापन का दंश न झेलना पड़े. वीएसएस कर्मचारियों को बसाया जाये.

चंद्रमोहन सिंह

बलियापुर जायेंगी हजारों महिलाएं

धनबाद : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर निगम ने व्यापक तैयारी की है. कार्यक्रम में आनेवाले लोगों के लिए पीने का पानी, शौचालय व जगह-जगह डस्टबीन की व्यवस्था कर रहा है. इसके अलावा कार्यक्रम लगभग 16000 महिलाओं को ले जाने की तैयारी कर रहा है.

इसके लिए जिला प्रशासन से 140 बसों की डिमांड की गयी है. नगर आयुक्त राजीव रंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर निगम को जो दायित्व मिला है, उसका निर्वहन किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई के अलावा एप्रोच रोड की मरम्मत निगम कर रहा है. कार्यक्रम स्थल के ईद-गिर्द 15 पार्किंग स्थल बनाये गये हैं.

पार्किंग में शौचालय की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था व जगह-जगह डस्टबीन रखे जा रहे हैं. सिंदरी में तैयार हेलीपैड से कार्यक्रम तक आनेवाली सड़कों की भी मरम्मत की जा रही है. महिला स्वयं सहायता समूह की दस हजार महिलाएं व प्रधानमंत्री आवास योजना की छह हजार महिलाएं कार्यक्रम में भाग लेंगी. महिलाओं के लिए अलग से स्वच्छ भारत अभियान की टोपी व कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है.

31 दिसंबर, 2002 को सिंदरी खाद कारखाना बंद कर वीएसएस के तहत लगभग सभी को रिटायर कर दिया गया. यह अन्यायपूर्ण कदम था. जिन कर्मियों की नौकरी अधिक बची हुई थी, उन्हें मुआवजा बहुत कम मिला. जिनकी नौकरी कम से कम पांच वर्ष बची थी, उन्हें मुआवजा अधिक मिला. सरकार व प्रबंधन ने मुआवजा में भी भेदभाव किया. मेरी नौकरी 11 वर्ष बची हुई थी, इसलिए मुआवजा कम मिला. वर्ष 2004 में यूपीए सरकार के समय सर्कुलर जारी कर वीएसएस के तहत रिटायर उन कर्मचारियों, जिनकी नौकरी 10 वर्ष या उससे अधिक बची हुई थी, से आवेदन लिया गया कि उन्हें देश के किसी अन्य उर्वरक कारखाना में नियोजित कर दिया जायेगा. किंतु सरकार ने इस पर अमल नहीं किया. प्रबंधन ने लीज पर क्वार्टर आवंटित किया, वह भी 11 माह पर रिन्यूवल कराना पड़ता है. रिटायर्ड पति-पत्नी को नि:शुल्क मेडिकल सुविधा कारखाना बंदी से पूर्व मिलती थी. वह अब नहीं मिल रही है.

इपीएस 95 के तहत लगभग 1000 रुपये मासिक पेंशन मिलती है. हमलोगों का वेतन पुनरीक्षण 1992 से बकाया है. प्रधानमंत्री से आग्रह है कि वीएसएस के तहत रिटायर्ड कर्मियों के साथ जो अन्याय हुआ, उसपर मरहम लगाने का कार्य करें. जिन कर्मचारियों से नौकरी देने के लिए आवेदन पत्र लिया गया है, नयी कंपनी हर्ल में उन कर्मियों या आश्रितों को नियोजन मिले. लीज अवधि कम से कम 33 वर्ष हो. निश्शुल्क मेडिकल सुविधा तत्काल सेल या बीसीसीएल के अस्पताल में मिले. पेंशन राशि कम से कम 10 हजार रुपये हो.

शंकर पांडेय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें