Advertisement
हक के लिए संघर्ष को तैयार रहे नारी
झरिया/सुदामडीह : नुनूडीह में आयोजित मार्क्सवादी नारी मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि नारी को अपने हक के लिए लंबा संघर्ष करना होगा. सामाजिक बुराइयों को त्यागकर विकास का रास्ता अपनाना होगा. महिलाएं स्वावलंबी बनने के लिए कल्याणकारी योजनाओं का उपयोग करें, तभी वह अपने […]
झरिया/सुदामडीह : नुनूडीह में आयोजित मार्क्सवादी नारी मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि नारी को अपने हक के लिए लंबा संघर्ष करना होगा. सामाजिक बुराइयों को त्यागकर विकास का रास्ता अपनाना होगा. महिलाएं स्वावलंबी बनने के लिए कल्याणकारी योजनाओं का उपयोग करें, तभी वह अपने पैरों पर खड़ा हो सकती हैं. शोषण मुक्त समाज के लिए महिला-पुरुषों की एकजुटता आवश्यक है. कहा कि महिलाओं की समस्या को विधान सभा में उठायेंगे.
सरकार का बेटी बचाओ का नारा कोरा : पप्पू
विशिष्ट अतिथि मासस के जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि नारी के जीवन स्तर को उठाने के लिए आंदोलन व गोलबंदी ही एक मात्र रास्ता है. मासस महिला उत्थान के लिए तत्पर है. भाजपा सरकार का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारा सिर्फ विज्ञापन में दिखता है. भाजपा की बेशर्मी जग जाहिर हो गयी है. मौके पर निताय महतो, बिजली देवी, पार्वती चक्रवर्ती, अंजु चटर्जी, सोनाली देवी, मधु देवी, पिंकी देवी, बेबी नाज, सुभाष चटर्जी, बिंदा पासवान, सुभाष सिंह, पवन महतो, सबुर गोराईं, रामप्रवेश यादव, राजेश बिरुआ, धीरेन मुखर्जी, शीतल हेंब्रम, सुगिया कोड़ा आदि थे.
वाम दलों का ‘हल्ला बोल-पोल खोल’ कार्यक्रम
निरसा. ‘हल्ला बोल पोल खोल’ कार्यक्रम के तहत रविवार को वामपंथी व जनवादी संगठनों ने बाइक जुलूस निकालकर जगह-जगह नुक्कड़ सभा की. निरसा स्थित मासस कार्यालय से जुलूस निकला, जो चापापुर, भलखोरिया, जोराडीह, बेनागड़िया, जोगीतोपा, भागाबांध मोड़ होते हुए पुनः कार्यालय पहुंचा. नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने चार वर्ष के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था को जर्जर कर दिया है. अच्छे दिनों का वादा, काला धन वापस लाने, प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने, 100 दिनों में महंगाई पर रोक, किसानों की कर्ज माफी आदि वादा झूठा साबित हुआ. नोटबंदी से जनता परेशान हुई, लेकिन एक पैसा आज तक नहीं आया. प्रधानमंत्री पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रहे हैं. मौके पर मासस के आगम राम, जिप सदस्य दिल मोहम्मद, कार्तिक दत्ता, टुटुन मुखर्जी, मुमताज अंसारी, भाकपा माले के नागेंद्र कुमार, मनोरंजन मल्लिक, हरेंद्र सिंह, काशी कोइरी, डीवीसी श्रमिक यूनियन के एसके घोष, केके त्रिपाठी, एन मुखर्जी, परेश मुर्मू, भाकपा के शोभित प्रसाद, डॉ संजय सिंह, रविकांत शर्मा आदि उपस्थित थे.
स्पष्ट हो कि कितने को मिलेगा रोजगार : बबलू
सिंदरी. डीएवी विद्यालय टासरा में मार्क्सवादी युवा मोर्चा की सभा दारोगा सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुई. मासस नेता बबलू महतो ने कहा कि सिंदरी के औद्योगीकरण की शुरुआत का स्वागत है, लेकिन युवाओं के मन में शंका है कि उन्हें रोजगार के कितने अवसर प्राप्त होंगे. यह स्पष्ट होना जरूरी है. मोदी जी ने दो करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार देने की बात की थी, लोग देख रहे हैं कि कितने को रोजगार मिल रहा है. रोजगार के लिए युवाओं को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा. सभा को अरुण महतो, छोटन चटर्जी, सुरेश प्रसाद, सहदेव सिंह, राजीव मुखर्जी, जीतू सिंह, गौतम धीवर, लाला धीवर, जितेंद्र सिंह,आदि ने संबोधित किया. अंत में मोर्चा के सिंदरी के वार्ड संख्या 53 का कमेटी गठन किया गया. अध्यक्ष दारोगा सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष गौतम धीवर, सचिव लाला धीवर, संयुक्त सचिव कपिल सिंह, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह,करण महतो व नागेंद्र सिंह, सह सचिव सुदन सिंह, श्रवण सिंह व जितेंद्र सिंह, संगठन सचिव कार्तिक दे, भगत सिंह व सतीश सिंह, कोषाध्यक्ष अमित सिंह व उत्तम मंडल कोषाध्यक्ष चुने गये. 31 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति बनायी गयी. प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने, 29 को एफसीआइ एवं हर्ल सिंदरी कार्यालय के समक्ष धरना देने, जून के अंत में मांग पूर्ति नहीं होने पर प्रदर्शन का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement