-विश्व हेपेटाइटिस डे आज-
-सरकार दे रही नि:शुल्क टीका
धनबादः रक्त की सामान्य जांच से हेपेटाइटिस बी व सी का पता लगाया जा सकता है, क्योंकि मरीज में शुरुआती लक्षण न दिखने के कारण इस बीमारी का अंदाजा सही से नहीं लगाया जा सकता है. यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ बीके गोस्वामी ने विश्व हेपेटाइटिस डे (19 मई)पर विशेष रूप से दी. झारखंड में हजारों लोग इससे पीड़ित हैं. दोनों वायरस के संक्रमण का कोई लक्षण न होने के कारण जब-तक मरीज को पता चलता है, तब-तक उसे लीवर सिरोसिस या फिर लीवर कैंसर हो चुका होता है. इसलिए इससे बचने के लिए जागरूकता जरूरी है.
हेपेटाइटिस के टीके नि:शुल्क उपलब्ध : डॉ गोस्वामी ने बताया कि हाल के वर्षो में सरकार ने टीकाकरण अभियान में हेपेटाइटिस के टीके को भी जोड़ दिया है. हर व्य क्ति को इसके तीन टीके तीन-तीन माह के अंतराल पर दिये जाते हैं. डीपीटी वन के साथ ही पहला टीका बच्चों को दे दिया जाता है. कई निजी स्वास्थ्य संस्थानों में भी यह टीके दिये जाते हैं. लोगों को चाहिए की अपने बच्चे के साथ वे स्वयं भी टीके लें व इससे बचें.