भूली : आइएएस अधिकारी अबू इमरान के भाइयों से रंगदारी मांगने व मारपीट करने वाले पप्पू पाचक गैंग के सात नामजद लोगों में से तीन को भूली पुलिस ने अजीज नगर बाइपास रोड निवासी मो. सोनू के घर से पकड़ लिया. घटना के बाद से तीनों सोनू के घर पर छुपे थे. उन तीनों को मेडिकल जांच कर जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपितों की तलाश में भूली पुलिस खोजबीन कर रही है.
क्या था मामला : गत तीन तारीख की रात करीब 8 बजे आइएएस अबू इमरान के भाई अनीसउर रहमान और अबू तारिक उर्फ बाबू से रंगदारी मांगी गयी थी. दोनों भाई भूली वासेपुर जाने वाले ओवरब्रिज के पास हिन्द एजेंसी नाम से पार्ले बिस्किट का एजेंसी और कोल्ड ड्रिंक्स की होलसेल की दुकान चलते हैं.
दुकान बंद करने के दौरान तीन-चार लोग दुकान पर आ कर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने लगे, मना करने पर तोड़फोड़ की और दोनों भाइयों को मारकर सिर फोड़ दिया. उनके गल्ले से 70 हजार रुपये व मोबाइल लेकर धमकी देते हुए भाग निकले. पकड़े गये तीनों युवक दानिश खान (19), शाहबाज खान (20) और मो सोनू कलाम (20) भूली बाइपास रोड अजीज नगर के रहने वाले हैं. तीनों खुद को बेगुनाह बता रहे हैं.
जांच में फायरिंग का प्रमाण नहीं मिला : भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार और धनबाद डीएसपी ने घटना स्थल पर छानबीन की. इसमें आसपास के दुकानदारों से पता चला कि घटना के दौरान फायरिंग नहीं हुई है.