30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 मई को होना है चुनाव सोसाइटी ने नहीं सौंपी मतदाता सूची

सहायक निबंधक ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र धनबाद : धनबाद कोल बोर्ड इंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लि. के चुनाव को लेकर संशय बना हुआ है. 27 मई को चुनाव होना है, लेकिन मतदाता सूची नहीं होने के कारण चुनावी प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है. सरकारी आदेश के बावजूद सोसाइटी की ओर से […]

सहायक निबंधक ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र

धनबाद : धनबाद कोल बोर्ड इंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लि. के चुनाव को लेकर संशय बना हुआ है. 27 मई को चुनाव होना है, लेकिन मतदाता सूची नहीं होने के कारण चुनावी प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है.

सरकारी आदेश के बावजूद सोसाइटी की ओर से पांच मई (शनिवार) तक मतदाता सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी थी. प्रावधान है कि चुनाव की तिथि से 35 दिन पूर्व चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जानी चाहिए. मतदाता सूची नहीं मिलने के कारण चुनाव की तिथि आगे बढ़ायी जा सकती है. मतदाता सूची नहीं मिलने के आलोक में सहायक निबंधक ने प्रधान सचिव व निबंधन सहयोग समिति को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया है.

डीसी, एसएसपी व एसडीओ करेंगे चुनाव की निगरानी : सोसाइटी के चुनाव पर सरकार की भी नजर है. सरकार के प्रधान सचिव ने उपायुक्त, एसएसपी व एसडीओ को अपनी देखरेख में चुनाव कराने का निर्देश दिया है. प्रधान सचिव के निर्देश पर 27 मई को चुनाव की तिथि की घोषणा की गयी. सोसाइटी से बार-बार मतदाता सूची की मांग की गयी. लेकिन मतदाता सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी. लिहाजा मुख्यालय से आगे की कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन मांगा गया है.

ऑडिट पर उठ रहे सवाल : विभागीय जानकारी के मुताबिक कोल बोर्ड सोसाइटी का वर्ष 2008 से नियमित ऑडिट नहीं हुआ है. कोल बोर्ड सोसाइटी के ऑडिट पर उठ रहे सवाल पर निबंधक सहयोग समिति ने टेस्ट ऑडिट का निर्देश दिया. जामताड़ा व बोकारो के ऑडिटर को इसका कार्यभार सौंपा गया. पिछले दो माह से जामताड़ा व बोकारो के ऑडिटर सोसाइटी के ऑडिट का टेस्ट ऑडिट कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें