धनबाद: चुनाव परिणाम जानने के लिए शुक्रवार को लोग घरों में टीवी पर चिपके रहे. सड़कों पर सन्नाटा था. बाजार का भी बुरा हाल था. सरकारी दफ्तरों का नजारा भी कुछ इसी तरह दिखा.
अति आवश्यक कार्य के लिए लोग निकले भी तो मोबाइल से परिणाम पूछते दिखे. धनबाद व यूनियन क्लब में भी लोग सामूहिक रूप से टीवी पर रिजल्ट देखा.
कुछ सीट पर तो दावं भी लगे. परिणाम के साथ लोगों ने सोमरस का भी आनंद उठाया. परिणाम जानने की इतनी उत्सुकता थी कि कुछ कारोबारी तो दुकान बंद कर अपने घरों में टीवी पर चिपके रहे. रुझान आने व बहुमत मिलने के आसार दिखते ही सड़कों पर युवकों की टोली निकल पड़ी. बैंक मोड़, पुराना बाजार, स्टील गेट में अपराह्न एक बजे ही आतिशबाजी शुरू हो गयी हुई. रात आठ बजे के बाद घरों से निकले और आतिशबाजी के साथ लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी.