धनबाद : पिता ने शुक्रवार की रात बेटे बेटे के अपहरण की शिकायत पिता ने बैंक मोड़ थाना में की और शनिवार को बेटा गया की एक लड़की को लेकर हाजिर था. मटकुरिया चेक पोस्ट निवासी रफीउज्जमा ने अपने पुत्र रईस के अपहरण का शक जाहिर किया था.
शनिवार को रईस गया निवासी सईद खान की पुत्री सूफिया खातून को लेकर थाना पहुंच गया. बाद में मुहल्ला वालों ने दोनों का निकाह करा दिया. इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के अध्यक्ष जावेद खान, पार्षद निसार अहमद व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में निकाह करवाया गया.