धनबाद : धनबाद-मूरी पैसेंजर के यात्रियों ने शनिवार शाम सवा छह से साढ़े छह बजे तक स्टेशन के पीए कार्यालय में हंगामा मचाया. रेलवे के अनुसार ट्रेन का समय शाम 05 : 40 बजे है. ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या छह पर खड़ी थी.
सिग्नल नहीं मिलने के कारण ट्रेन नहीं खुल रही थी. यात्री सवा छह बजे पीए कार्यालय पहुंचे और ट्रेन खुलवाने को लेकर हंगामा करने लगे. पंद्रह मिनट बाद स्टेशन मास्टर ने कहा कि पांच मिनट में ट्रेन खुल जायेगी. लाइन क्लीयर नहीं था. शाम 06 : 35 में सिग्नल मिलने के बाद ट्रेन खुल गयी.