Advertisement
धनबाद : बमबारी से थर्रायी आकाशकिनारी, विधायक समर्थक को लगी गोली
कतरास : कतरास थाना क्षेत्र के न्यू आकाश किनारी कोलियरी कांटा में कोयला आवंटन को लेकर बाघमारा विधायक ढुलू महतो व जिप सदस्य आजसू के जिला सचिव सुभाष राय के समर्थकों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई. सैकड़ों बम भी चले. गोली लगने से विधायक समर्थक भाजयुमो कतरास मंडलध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता घायल हो गये हैं. उन्हें […]
कतरास : कतरास थाना क्षेत्र के न्यू आकाश किनारी कोलियरी कांटा में कोयला आवंटन को लेकर बाघमारा विधायक ढुलू महतो व जिप सदस्य आजसू के जिला सचिव सुभाष राय के समर्थकों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई. सैकड़ों बम भी चले. गोली लगने से विधायक समर्थक भाजयुमो कतरास मंडलध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता घायल हो गये हैं. उन्हें दाहिने पैर के घुटने के समीप गोली लगी है.
उनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. गोली-बम करीब एक घंटे तक चलते रहा. मगर पुलिस मूकदर्शक बनी रही. इसके तुरंत बाद एसडीओ के आदेश पर धारा 144 लगा दी गयी. सूचना पाकर ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, एसडीओ अनन्य मित्तल, बाघमारा डीएसपी वाहमन टूटी पहुंचे और छानबीन की. शाम को पुलिस ने विद्युत कार्यालय के पीछे तीन जिंदा बम बरामद किया है.
यह है मामला
जिप सदस्य सुभाष राय के भाई कोलमुरना निवासी जगदीश राय ने आकाशकिनारी में 100 टन का डीओ लगाया गया है. गत 16 अप्रैल को कोयला आवंटन मिला था. मगर लिंक फेल होने के कारण ट्रक कांटा घर नहीं पहुंचा था. उस दिन भी दोनों और से खेमेबाजी हुई थी. बुधवार व गुरुवार को जिप सदस्य के भाई को कोयला आवंटन मिला. लेकिन यह कोल डंप विधायक समर्थकों के कब्जे में है. वे नहीं चाहते हैं कि उनके अलावा किसी दूसरे का डीओ लगे. लेकिन सुभाष राय के भाई ने भी यहां डीओ लगाया. बुधवार सुबह आठ बजे से कांटा घर चालू हो गया. दोपहर 11 बजे के करीब जैसे ही सुभाष राय के भाई का ट्रक नंबर जेएच10वाई-8071 कांटा के समीप शांति होटल के पास पहुंचा, वैसे ही विधायक समर्थक उस पर टूट पड़े. चालक-खलासी की दमभर पिटाई कर दी. ट्रक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. एक पहिया को सब्बल व अन्य हथियार से तिरछा कर दिया.
इसी क्रम में फोटो ले रहे पत्रकार ओमप्रकाश उर्फ दीपक झा पर जानलेवा हमला किया. तलवार से उस पर वार किया गया. इससे उसकी गर्दन पर गहरी चोट आयी है. किसी तरह से जान-बचाकर दीपक वहां से भाग निकला.
हमला की सूचना मिलते ही सुभाष के समर्थकों ने मोर्चा संभाला : इधर, जैसे ही ट्रक में तोड़फोड़, चालक-खलासी की पिटाई की खबर मिली, श्री राय के समर्थक तिलाटांड़ पावर हाउस मैदान पहुंचे और मोर्चाबंदी कर ललकारने लगे. विधायक समर्थकों ने उनकी चुनौती को स्वीकार किया और जगू बांध के पास आमने-सामने हो गये. फिर दोनों ओर से बम-गोली चलने लगी. दोनों ओर से अंधाधुंध फायरिंग व बम की आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा. पुलिस और सीआइएसएफ के जवान कांटा के पास ही जमे रहे. दंडाधिकारी के रूप में तैनात बाघमारा सीओ दीप्ति प्रियंका कुजूर भी कांटा के पास ही खड़ी रही.
स्थिति नियंत्रण में है : एसपी
ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. कोयला उठाव को लेकर दो पक्ष में विवाद था. विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल धारा 144 लगा दी गयी है. अगर पत्रकार लिखित शिकायत करते हैं तो कार्रवाई की जायेगी. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement