धनबाद: ऊर्जा विभाग द्वारा बुधवार को बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ चलाये गये अभियान में 422 जगहों पर छापामारी की गयी. विभाग ने 94 लोगों पर बिजली चोरी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ ही 11 लाख, 34 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
एरिया बोर्ड के कार्यपालक अभियंता(स्थापना) मो असगर अली अंसारी ने बताया कि धनबाद में 87 जगहों पर छापामारी हुई. 17 पर एफआइआर, दो लाख, 92 हजार, गोविंदपुर में 43 जगहों पर छापा,10 पर प्राथमिकी, 72 हजार जुर्माना, निरसा में 44 जगहों पर छापा, 14 पर एफआइआर, एक लाख 23 हजार जुर्माना, झरिया में 73 एफआइआर, 13 पर प्राथमिकी, एक लाख, 82 हजार जुर्माना, चास में 82 जगहों पर छापा,17 पर प्राथमिकी, दो लाख, 46 हजार जुर्माना, लोयाबाद में 56 जगहों पर छापा, 12 पर एफआइआर, एक लाख, 26 हजार रुपये जुर्माना तेनुघाट में 37 जगहों पर छापा, 11 पर एफआइआर, 93 हजार जुर्माना लगाये गये हैं.