धनबाद: धनबाद-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर आइएसएम दो नंबर गेट के समीप एक रेस्टोरेंट के सामने बुधवार की रात टाटा मैजिक ने बाइक में धक्का मार दिया. इससे बाइक सवार महिला नेहा गिर कर जख्मी हो गयी.
लोगों ने मैजिक चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. इसी बीच वहां पहुंची आयशा खातून व उसकी बेटी जूली पुलिस वालों से भिड़ गये. चालक व पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया और सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे व सरायढेला थानेदार रेणु गुप्ता मौके पर पहुंची व समझा-बुझाकर मामले को शांत किया.
उन्होंने आश्वस्त किया कि दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. दुर्घटना में जख्मी महिला के पक्ष से आयी आयशा खातून व जुली ने आरोप लगाया कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक चलाने वाले के साथ मारपीट की. विरोध जताने पर मां-बेटी के साथ र्दुव्यवहार किया. मैजिक चालक को भगा दिया. मौके पहुंचे धनबाद थानेदार ने घटना के संबंध में दोषी पुलिस वालों के खिलाफ आयशा की बेटी को लिखित शिकायत करने को कहा है. मुख्य सड़क पर एक घंटे से ज्यादा समय तक भीड़ लगी रही और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा.