Advertisement
गंदगी देख भड़के विधायक, जलसंकट के समाधान के लिए बनेगा नया जल मीनार
धनबाद : पीएमसीएच में जल संकट का समाधान का जिम्मा विधायक राज सिन्हा ने लिया है. विधायक ने यहां नया जलमीनार के लिए राशि उपलब्ध कराने की का आश्वासन दिया. वहीं 50 हजार लीटर का एक पानी टंकी भी जल्द ओपीडी के पास बनाने की बात कही. विधायक श्री सिन्हा ने सोमवार को पीएमसीएच में […]
धनबाद : पीएमसीएच में जल संकट का समाधान का जिम्मा विधायक राज सिन्हा ने लिया है. विधायक ने यहां नया जलमीनार के लिए राशि उपलब्ध कराने की का आश्वासन दिया. वहीं 50 हजार लीटर का एक पानी टंकी भी जल्द ओपीडी के पास बनाने की बात कही. विधायक श्री सिन्हा ने सोमवार को पीएमसीएच में समस्याओं का निरीक्षण कर जानकारी ली. इससे पहले श्री सिन्हा एक शुभचिंतक को देखने पीएमसीएच पहुंचे थे.
नगर आयुक्त से की बात : विधायक राज सिन्हा इसके बाद पीएमसीएच के मेडिसिन सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान गंदगी को देख काफी नाराज हुए. उन्होंने कहा कि संबंधित साफ-सफाई एजेंसी पर कार्रवाई होनी चाहिए. अधीक्षक ने बताया कि नयी एजेंसी बहाल की जा रही है. इस दौरान निगम के नगर आयुक्त से दूरभाष पर बातचीत कर जहां की गंदगी को कंपोनेटर से डिस्पोजल की बात कही. नगर आयुक्त ने सहयोग की बात कही. बता दें कि साफ-सफाई को लेकर प्रभात खबर लगातार समाचार प्रकाशित करता रहा है.
डीप बोरिंग के फेल होने पर जतायी चिंता, टीम करेगी जांच
विधायक श्री सिन्हा ने अपने मद से ढाई लाख रुपये में 13 जनवरी 2017 को डीप बोरिंग करायी थी. लेकिन, बिना पानी निकले बोरिंग सूख गया. प्रभात खबर में 22 अप्रैल 2018 को प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था. इसके बाद विधायक ने सोमवार को डीप बोरिंग सहित अन्य चीजों को देखा. विधायक ने एक्सपर्ट टीम बुलाकर डीप बोरिंग सूखने की जांच कराने को कहा. अधीक्षक ने बताया कि एक पुराना जल मीनार जर्जर अवस्था में है, उसकी क्षमता काफी कम है. जबकि पानी की मांग तेजी से बढ़ रही है. विधायक ने नया जल मीनार बनाने के लिए सहयोग करने की बात कही. साथ ही टंकी भी बनवाने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement