Advertisement
धनबाद : जान दे दूंगी, लेकिन जमीन नहीं दूंगी
बरोरा : बाघमारा प्रखंड के बड़ा पांडेयडीह की यशोदा देवी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख न्याय की गुहार लगायी है. मामला जमीन से जुड़ा है. पत्र में यशोदा ने कहा है कि वह जान दे देगी, लेकिन जमीन नहीं देगी. आरोप है कि पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक सहयोग नहीं कर रहे हैं. विधायक […]
बरोरा : बाघमारा प्रखंड के बड़ा पांडेयडीह की यशोदा देवी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख न्याय की गुहार लगायी है. मामला जमीन से जुड़ा है. पत्र में यशोदा ने कहा है कि वह जान दे देगी, लेकिन जमीन नहीं देगी. आरोप है कि पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक सहयोग नहीं कर रहे हैं. विधायक एवं उनके समर्थक जबरन उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. पत्र की प्रति सीएम रघुवर दास, उपायुक्त, एसएसपी, एसडीएम, बरोरा के थाना प्रभारी को भी दी गयी है.
यशोदा के अनुसार, बरोरा थाना क्षेत्र के हीरक रोड पर प्लॉट नंबर-286, 287, 288, 289, 290 रकबा 12 डिसमिल पर जबरन कब्जा किया जा रहा है. 19 अप्रैल की आधी रात के बाद बाघमारा विधायक ढुलू महतो के करीबी सुरेश नापित, कार्तिक नापित, नेपाल नापित, महावीर नापित ने उनके निर्माणाधीन मकान के टाइबीम तथा पिलर को जेसीबी से क्षतिग्रस्त कर दिया. कहा कि यह काम सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के बाद शुरू हुआ था.
एसडीएम ने काम बंद कराया
यशोदा देवी एवं उनके पुत्र मंतोष कुमार महतो का कहना है कि 19 अप्रैल को एसडीएम ने फोन पर काम बंद करने का आदेश दिया. काम बंद होने के बाद उसी रात दो बजे के आसपास विधायक के लोगों ने जेसीबी मशीन से निर्मित भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह इसकी सूचना बरोरा पुलिस को दी गयी. यशोदा देवी ने कहा है कि पहले भी उन्होंने पुलिस-प्रशासन को अनिष्ट होने की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.
जमीन पुश्तैनी है : महावीर
इस बीच जमीन कब्जा के आरोपित लोगों में से एक महावीर नापित ने दावा किया कि उनलोगों को जबरन फंसाया जा रहा है. सारे आरोप बेबुनियाद हैं. इससे पूर्व चोरी का आरोप लग चुका है. छह एकड़ 80 डिसमिल जमीन पुरखों की खतियानी है. यशोदा देवी के चाचा ने फर्जी तरीके से जमीन बेची है. इसकी जांच की मांग उपायुक्त से की गयी है.
जांच करायें प्रशासन, दोषी को फांसी दे
यशोदा देवी के आरोप गलत हैं. गरीबों का साथ देना अन्याय नहीं है. वह जमीन सीएनटी के अधीन है. डीसी से जांच कराने की मांग की गयी है कि सीएनटी की जमीन का निबंधन गैर सीएनटी वाले के नाम कैसे हुआ. प्रशासन की जांच में जो दोषी पाये जाते हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. सरकार चाहे तो फांसी दे दे. विरोधी गलत तरीके से दबाव बना रहे हैं. उक्त जमीन नापित परिवार की खतियानी है.
ढुलू महतो, विधायक
जांच के बाद होगी कार्रवाई
मामले में यशोदा देवी की शिकायत मिली है. दस्तावेज की जांच की जा रही है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
अनन्य मित्तल, अनुमंडल पदाधिकारी
जांच प्रतिवेदन भेज दिया है
शिकायत मिलने पर जांच कर प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को भेज दिया गया है. इससे पूर्व भी विधि सम्मत कार्रवाई की जा चुकी है.
गजेंद्र कुमार पांडेय, थाना प्रभारी, बरोरा
आखिरी दम तक लड़ूंगी
जमीन पर विधायक एवं उनके गुर्गों को कब्जा नहीं करने दूंगी. बहुत दु:ख की बात है कि सीएम पोर्टल में शिकायत के बावजूद इंसाफ नहीं मिल रहा है. कभी कहा जाता है कि मेरी शिकायत बाघमारा सीओ के पास लंबित है, तो कभी डीएसपी या अन्य अधिकारी के पास.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement