Advertisement
कांग्रेस गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी : आरपीएन सिंह
धनबाद : पूर्व गृह राज्यमंत्री और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि पार्टी राज्य में झामुमो, झाविमो व राजद समेत समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन कर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. भाजपा को रोकने के लिए समान विचारधारा वाले सभी दलों से बातचीत की जायेगी. कांग्रेस गठबंधन के तहत […]
धनबाद : पूर्व गृह राज्यमंत्री और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि पार्टी राज्य में झामुमो, झाविमो व राजद समेत समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन कर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. भाजपा को रोकने के लिए समान विचारधारा वाले सभी दलों से बातचीत की जायेगी. कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ कर झारखंड ही नहीं, देश से बीजेपी का सफाया करेगी.
आरपीएन शनिवार को धनबाद परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मौके पर प्रदेश के सह प्रभारी उमंग सिंघाल, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, पूर्व मंत्री ददई दूबे, मो मन्नान मल्लिक, जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद समेत अन्य नेता मौजूद थे. आरपीएन ने कहा कि बीजेपी जुमलों के सहारे जनता को गुमराह कर रही है. देश व बीजेपी शासित राज्यों में भ्रष्टाचार बढ़ा है.
शिक्षा, स्वस्थ्य, सड़क, पानी व बिजली सबका बुरा हाल है. महिला उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ीं हैं. रोजगार देने के बजाय रोजगार छीने जा रहे हैं. पूंजीपतियों को किसानों की जमीन दी जा रही है. नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं.
निकाय चुनाव में कांग्रेस का वोट बढ़ा है : आरपीएन ने कहा कि झारखंड निकाय चुनाव कांग्रेस के लिए संतोषजनक है. पार्टी पांच जगहों पर जीती, 19 जगहों पर दूसरे नंबर पर रही. कांग्रेस का वोट बढ़ा है और बीजेपी का घटा है. निकाय चुनाव में कांग्रेस को 30 प्रतिशत वोट मिले हैं.
कांग्रेस गिरिडीह व हजारीबाग में काफी कम अंतर से पराजित हुई है. उन्होंने कहा कि देश के लोग एटीएम व बैंक में कैश की किल्लत झेल रहे हैं. जबकि बीजेपी वालों ने जेब में पैसे रखकर झारखंड के निकाय चुनाव में पानी की तरह बहाया. निकाय चुनाव में सत्ता व पैसे का खेल हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement