Advertisement
प्रेमी से मिलने घर से भागी नाबालिग परिजन के हवाले
धनबाद : मुझे बस एक बार उसे देखना है. प्लीज सर मुझे जाने दीजिए. मैं वादा करती हूं कि मैं उसे देख कर वापस घर आ जाऊंगी. शनिवार को यह मिन्नत बार बार वह नाबालिग प्रेमिका कर रही थी, जिसे रेल चाइल्ड लाइन ने बाल कल्याण समिति के हवाले किया था. इस नाबालिग युवती को […]
धनबाद : मुझे बस एक बार उसे देखना है. प्लीज सर मुझे जाने दीजिए. मैं वादा करती हूं कि मैं उसे देख कर वापस घर आ जाऊंगी. शनिवार को यह मिन्नत बार बार वह नाबालिग प्रेमिका कर रही थी, जिसे रेल चाइल्ड लाइन ने बाल कल्याण समिति के हवाले किया था. इस नाबालिग युवती को जीआरपी ने शुक्रवार की शाम गोमो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लावारिस हालात में घूमते हुए पकड़ा था.
वह वहां हटिया पटना सहरसा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का इंतजार कर रही थी. इससे पहले वह पुरुलिया से हटिया बर्धमान पैसेंजर से गोमो पहुंची थी. बाद में जीआरपी ने उसे रेल चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया था.
क्या है मामला
16 वर्षीय नाबालिग युवती पुरुलिया में झालदा की रहने वाली है. उसके पिता का वहां किराने की दुकान है. उसे अपने पिता की दुकान में काम करने वाले युवक से प्यार हो गया. छह महीने पहले इसकी भनक लगने पर उस युवक को काम से निकाल दिया गया. लेकिन इस पर नाबालिग युवती उसके साथ रायपुर भाग गयी. लेकिन युवक के ममेरे भाई के समझाने पर दोनों लौट आये.
लेकिन पिछले दिनों उसे किसी ने जानकारी दी कि सहरसा में उसके प्रेमी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद शुक्रवार की सुबह प्रेमी की जानकारी हासिल करने के लिए घर से भाग कर गोमो पहुंच गयी थी. जहां जीआरपी ने उसे पकड़ कर बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया.
परिजनों को सौंपा : बाल कल्याण समिति ने नाबालिग युवती के परिजनों को उसके मिलने की सूचना दी. इस पर युवती का बड़ा भाई उसे लेने के लिए धनबाद पहुंचा था. समिति के सदस्यों के काफी समझाने पर वह अपने बड़े भाई के साथ जाने को तैयार हो गई. उसके भाई को इसके साथ मारपीट नहीं करने की हिदायत दी गयी. नाबालिग की काउंसलिंग करने वालों में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह, शंकर रवानी और पूनम सिंह शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement