24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगंज में संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत

राजगंज : राजगंज थाना क्षेत्र के लुसाडीह गांव में एक विवाहिता की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. गुरुवार की सुबह पंसस सदस्य प्रतिनिधि राजेश महतो की सूचना पर राजगंज पुलिस ने लक्ष्मण महतो के आवास पर पहुंच कर उसकी पुत्रवधू लक्ष्मी देवी ( 20 ) का शव बरामद किया. महिला का शव खपड़ा के […]

राजगंज : राजगंज थाना क्षेत्र के लुसाडीह गांव में एक विवाहिता की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. गुरुवार की सुबह पंसस सदस्य प्रतिनिधि राजेश महतो की सूचना पर राजगंज पुलिस ने लक्ष्मण महतो के आवास पर पहुंच कर उसकी पुत्रवधू लक्ष्मी देवी ( 20 ) का शव बरामद किया.
महिला का शव खपड़ा के मकान में लकड़ी के सहारे से प्लास्टिक रस्सी से झूलता मिला. कमरे का बंद दरवाजा एक धक्का में खुल गया. परिवार के सभी सदस्य फरार हैं. ग्रामीण मृतका के ससुराल वालों को दोषी ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि परिवार के लोग प्राय: अपनी बहू के साथ झगड़ा करते रहते थे. कई बार पंचायत व थाना स्तर पर बैठक हुई, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं दिखा.
मृतका के पिता ने की हत्या की शिकायत : इधर मृतका के पिता निमियाघाट के नगरी निवासी रामचंद्र साव ने राजगंज थाना में शिकायत देकर लक्ष्मी के ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने व हत्या का आरोप लगाया है. कहा है कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को रस्सी से सहारे लटका कर सभी फरार हो गया. इसमें उसका दामाद राजेश महतो उर्फ चांदो लाल, ससुर लक्ष्मण महतो, सास बसंती देवी व देवर मुनी लाल महतो शामिल हैं.
उसकी पुत्री का विवाह 13 मई 2017 को हुआ था. उन्होंने नकदी, जेवरात सहित करीब तीन लाख रुपये बतौर दहेज दिया था. बाद में एक लाख 30 हजार रुपये की मांग की गयी. रकम नहीं देने पर लक्ष्मी को प्रताड़ित किया जाता था. मृतका की मां सावित्री देवी के अनुसार ससुराल वालों ने दो बार जबरन उसका गर्भपात करवा दिया. ससुराल वालों का कहना था कि दहेज की रकम नहीं मिलने तक उसे मां बनने नहीं देंगे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानेदार उमेश प्रसाद ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. मौक पर मृतका की बहन सरस्वती व अन्य परिजन मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें