धनबाद : दो बच्चे का पिता राजकुमार और तीन बच्चे की मां आरती एक दूसरे से शादी करने के लिए सोमवार को धनबाद थाना में अड़ गये. धनबाद थाना की पुलिस ने बताया कि आरती और राजकुमार दोनों पुलिस लाइन के रहने वाले हैं. आरती की शादी कुछ वर्ष पूर्व उसके पिता ने आसनसोल के युवक से कर दी थी. उसकी शादी होने के बाद राजकुमार ने भी शादी कर ली थी.
मगर वे लोग एक-दूसरे से हमेशा मिलते-जुलते रहते थे. कुछ दिनों पूर्व आरती अपने पिता के घर में रहने आयी थी. शनिवार को दोनों मौका देख कर घर से भाग निकले. इस बाबत आरती के पिता ने धनबाद थाना में शिकायत की थी. सोमवार को पुलिस और परिजन के दबाव में दोनों ने थाना में आकर सरेंडर कर दिया. थाना आने के बाद दोनों एक – दूसरे से शादी करने के लिए अड़ गये. फिल्हाल दोनों पुलिस हिरासत में हैं.