12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी धूप पर भारी पड़ा मतदाताओं का उत्साह

चिरकुंडा : चिरकुंडा नप चुनाव भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया . कुल 34678 मतदाताओं में से 20501 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उनमें 10903 पुरुष व 9598 महिला शामिल हैं. औसत मतदान का प्रतिशत 59. 42 रहा. पुरुषों 59.20% व महिला 59.02% मतदाताओं ने वोट डाले. सबसे अधिक […]

चिरकुंडा : चिरकुंडा नप चुनाव भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया . कुल 34678 मतदाताओं में से 20501 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उनमें 10903 पुरुष व 9598 महिला शामिल हैं. औसत मतदान का प्रतिशत 59. 42 रहा. पुरुषों 59.20% व महिला 59.02% मतदाताओं ने वोट डाले. सबसे अधिक 71% मतदाताओं ने वार्ड संख्या 21 में और सबसे कम 48.84% वार्ड संख्या दो वोटिंग हुई. एहतियातन 13 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया, जिन्हें चुनाव समाप्ति के बाद छोड़ दिया गया.
वार्ड तीन के मतदान केंद्र संख्या 5 में अध्यक्ष पद की इवीएम में बटन दबाने पर आवाज नहीं होने के कारण उसे बदलना पड़ा. मॉक ड्रील में ही यह गड़बड़ी पायी गयी. वार्ड संख्या नौ के मतदान केंद्र संख्या 17 पर अध्यक्ष पद की इवीएम में 503 वोट पड़ने के बाद लिंक फेल हो गया, जिसे कुछ देर में ही ठीक कर दिया गया. वार्ड 17 के एक मतदान केंद्र में बेली बाउरी नामक महिला ने वोट नहीं देने देने की शिकायत की. लेकिन, मतदाता पहचान पत्र व मतदाता सूची में पति का नाम अलग-अलग होने के कारण पीठासीन अधिकारी ने वोट नहीं देने दिया.
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती क्षेत्र में की गयी थी. डीडीसी कुलदीप चौधरी, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, एसडीएम अनन्य मित्तल लगातार भ्रमणशील रहे. कुछ देर के लिए डीसी ए दोड्डे व एसएसपी मनोज रतन चोथे ने भी चिरकुंडा पहुंच चुनावी स्थिति का जायजा लिया. सामान्य पर्यवेक्षक चुनाव अशोक कुमार सिंह ने भी लगभग 12-13 वार्ड के मतदान केंद्र का दौरा किया और सब-कुछ सामान्य पाया.
चिरकुंडा नगर परिषद एवं धनबाद नगर निगम के वार्ड 31 एवं 40 में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रहा. कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं है. हालांकि हो हंगामा की शिकायत पर कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिन्हंे मतदान खत्म होने के बाद छोड़ दिया गया. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ए दोड्डे के अनुसार चिरकुंडा नगर परिषद के लिए 59. 42 फीसदी तथा धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 31 एवं 40 में 49.19 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
सभी 81 बूथों पर शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया. कहीं भी समय बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ी. चिरकुंडा के एक बूथ पर पैसा बांटने के मामले में कहा कि इस मामले की जांच चल रही है. चिरकुंडा में अध्यक्ष पद में भाजपा, कांग्रेस व मासस के बीच त्रिकोणीय व उपाध्यक्ष में उक्त दलों के अलावा झामुमो व विकास समिति के बीच बहुकोणीय संघर्ष के आसार दिख रहे हैं, हालांकि सभी ने जीत का दावा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें