धनबाद: माडा के जामाडोबा स्थित जल संयंत्र की सुरक्षा में लगाये गये बीस निजी सिक्यूरिटी गार्ड हटाये जायेंगे. आर्थिक तंगी में फिजुलखर्ची पर रोक लगाने के लिए माडा प्रबंधन यह कदम उठायेगा. इस आलोक में विभिन्न इलाकों से करीब तीस कर्मियों का स्थानांतरण जामाडोबा जल संयंत्र प्लांट में किया गया है. माडा प्रबंधन के फैसले से कर्मियों का एक वर्ग काफी परेशानी में है.
विभिन्न राजनीतिक नेताओं के जरिये लगातार एमडी रवींद्र सिंह पर यह दबाव बनाया जा रहा है कि फलां व्यक्ति को काफी परेशानी है, इसलिए उसे स्थानांतरण से मुक्त कर दिया जाये.
लेकिन एमडी ने स्पष्ट कर दिया है कि संबंधित स्थानांतरण सूची में कोई बदलाव नहीं होगा. एमडी ने बताया कि आर्थिक तंगी में जामाडोबा में 20-25 निजी सिक्यूरिटी गार्ड पर प्रति माह चार से पांच लाख खर्च करने की कोई आवश्यकता नहीं है. संस्थान के पास बड़ी संख्या में कर्मी उपलब्ध हैं, जिन्हें सुरक्षा ड्यूटी में लगाया जायेगा. एमडी ने बताया कि स्थानांतरण सूची के अनुरूप योगदान हो जाने के बाद सिक्यूरिटी गार्ड को मुक्त करने पर अंतिम रूप से निर्णय लिया जायेगा.