धनबाद: नेशनल एक्रिडेशन एंड एसेसमेंट काउंसिल (नैक) की मान्यता की तैयारी के लिए एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के समक्ष अब आर्थिक बाधा आड़े नहीं आयेगी. यूजीसी ने कॉलेज की आंतरिक गुणवत्ता सुधार के लिए तीन लाख रुपये का आवंटन भेजा है. सोमवार को इस आशय का पत्र कॉलेज को प्राप्त हो चुका है .
तैयारी पहले से शुरू है : कॉलेज की सीनियर फैकल्टी प्रो नजमा कलीम ने बताया कि आवंटन सोमवार को मिला, लेकिन कॉलेज में नैक की तैयारी पहले से ही शुरू हो चुकी है. विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी के लिए न केवल कई कमेटियां गठित हो चुकी हैं, बल्कि उसने काम भी शुरू कर दिया है.