28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फहीम खान के भाई ने रंगदारी के लिए शो-रूम का काम रोका, आठ गिरफ्तार

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थानांतर्गत जीटी रोड पंडुकी में अशोक लेलन कंपनी के निर्माणाधीन शो-रूम एवं वर्कशॉप में रविवार की दोपहर वासेपुर निवासी शेर खान एवं उसके दो दर्जन गुर्गों ने धावा बोला और मजदूरों को डरा-धमका कर काम बंद करा दिया. सूचना पर पहुंची बरवाअड्डा पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार किया. दो स्कॉर्पियो, एक […]

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थानांतर्गत जीटी रोड पंडुकी में अशोक लेलन कंपनी के निर्माणाधीन शो-रूम एवं वर्कशॉप में रविवार की दोपहर वासेपुर निवासी शेर खान एवं उसके दो दर्जन गुर्गों ने धावा बोला और मजदूरों को डरा-धमका कर काम बंद करा दिया. सूचना पर पहुंची बरवाअड्डा पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार किया. दो स्कॉर्पियो, एक ब्रेजा एवं एक मारुति कार भी जब्त की. बाद में मुख्य आरोपी शेर खान एवं इलियास हुसैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया. शेर खान उम्रकैद की सजा काट रहा गैंगस्टर फहीम खान का भाई है.
काम बंद करो नहीं तो गोली मार देंगे : निर्माण कार्य करा रहे सुपरवाइजर, मजदूरों एवं गार्ड ने बताया कि स्कॉर्पियो, ब्रेजा, मारुति आदि बिना नंबर की गाड़ियों पर सवार होकर हथियारों से लैस दो दर्जन युवक निर्माण स्थल पहुंचे और पूरे परिसर को घेर लिया. फिर आधा दर्जन युवक ऊपर चढ़ गये और मजदूरों से कहा कि हमलोग वासेपुर के शेर खान के आदमी हैं. काम बंद करो नहीं तो गोली मार देंगे. डर से सभी मजदूर भागने लगे. हमलावरों ने कहा कि सभी बोरिया-बिस्तर बांधकर निकल जाओ.
ऑफिस में जमाया कब्जा : युवकों के लेकर काम बंद कराने आये उसके आका जबरन गेट खुलवाकर ऑफिस में घुस गया. ऑफिस की कुर्सी में बैठकर अपने गुर्गो को निर्देश देने लगा. गार्ड से कहा मालिक कहां है. गार्ड ने कहा मालिक नहीं है. फिर मालिक का फोन नंबर मांगा. कहा कि मालिक को बोल देना काम बंद कर देगा. हमलोग शेर खान के आदमी हैं. फिर से काम शुरू किया तो परिणाम अच्छा नहीं होगा.
दस लाख रंगदारी मांगने का आरोप : इस संबंध में निर्माण कार्य करा रहे सुपरवाइजर प्रदीप मंडल ने थाना में आवेदन देकर शेर खान (वासेपुर), इलियास हुसैन (गोविंदपुर), असलम अंसारी (निचितपुर), सुनील सिंह (भूली रेलवे क्रॉसिंग), इम्तियाज खान (भूली), रुस्तम अंसारी (आजाद नगर), अजय भुईयां (बड़की बौआ), झीक अंसारी (अमरपुर-गोविंदपुर) के खिलाफ मारपीट एवं रंगदारी मांगने का अारोप लगया है. थाना में दिए आवेदन में मंडल ने कहा कि काम के दौरान नामजद शेर खान दर्जनों युवकों को लेकर आ धमका और हथियार के बल पर जबरन काम बंद करा दिया. मेरी गर्दन दबाकर जान मारने का प्रयास किया. पॉकेट से पांच हजार रुपये भी निकाल लिये. मैने किसी तरह अपनी जान बचायी. पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. शेर खान उक्त भू-खंड को अपनी जमीन बता रहा है.
एक सप्ताह पूर्व भी मिली थी धमकी : सुपरवाइजर के अनुसार विगत सप्ताह भी शेर खान के आधा दर्जन लोग चार पहिया वाहन पर सवार होकर आये थे और काम बंद करने की धमकी देकर चले गये थे.
जमीन पर जता रहे दावा : निर्माणाधिन शो-रूम के मालिक धनबाद के हिम्मत सिंह हैं. धनबाद के ही संजीव यादव उनके पार्टनर बताये जाते हैं. निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही उक्त भू-खंड विवादों में रहा है. पहले पंडुकी के कुछ लोगों ने अपनी जमीन बताकर निर्माण कार्य को रोक दिया था. अब शेर खान इस भू-खंड को अपना बता रहा है. इस संबंध में थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ रंगदारी एवं मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेजा जायेगा.
बरवाअड्डा थानेदार ने दिखायी हिम्मत
सूचना पर बरवाअड्डा थानेदार निर्माण स्थल पहुंचे. देखा कि कई युवक बाउंड्री के अंदर घुस कर काम बंद करा रहे हैं. थानेदार के द्वारा समझाने-बुझाने पर शेर खान के गुर्गे कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे. सभी नवनिर्मित दीवार को गिराना चाह रहे थे. लेकिन थानेदार ने लाठी लेकर सभी को खदेड़ना शुरू किया और छह लोगों को धर दबोचा. बाद में शेर खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस से घिरता देख युवाओं को दिशा-निर्देश दे रहे उसके आका और उनके गुर्गे गाड़ी छोड़कर पीछे की दीवार फांद कर भाग निकले. युवकों का आका आजाद नगर भूली का रहनेवाला बताया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें