Advertisement
प्रबंधन के खिलाफ जमसं का प्रदर्शन
झरिया : शिमलाबहाल कोलियरी के कर्मियों व ग्रामीणों ने प्रबंधन के कथित तानाशाही रवैये के विरोध में रविवार को जमसं (कुंती) गुट के बैनर तले शिमलाबहाल कोलियरी के बंद हाजिरी घर के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रबंधन विरोधी नारे भी लगाये गये. नेतृत्व संघ के केंद्रीय सचिव गया प्रताप सिंह, हरेराम सिंह, जनार्दन सिंह, संजय राय […]
झरिया : शिमलाबहाल कोलियरी के कर्मियों व ग्रामीणों ने प्रबंधन के कथित तानाशाही रवैये के विरोध में रविवार को जमसं (कुंती) गुट के बैनर तले शिमलाबहाल कोलियरी के बंद हाजिरी घर के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रबंधन विरोधी नारे भी लगाये गये. नेतृत्व संघ के केंद्रीय सचिव गया प्रताप सिंह, हरेराम सिंह, जनार्दन सिंह, संजय राय व भुनेश्वर देशवाली ने किया. वक्ताओं ने कोलियरी प्रबंधन पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. कहा कि पहले षड्यंत्र के तहत शिमलाबहाल कोलियरी की भूमिगत खदान जलमग्न कर बंद कर दी.
अब कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्हें जहां-तहां स्थानांतरित कर दिया गया है. आपातकालीन सेवा में लगे कर्मियों का भी संडे हॉलिडे काटा जा रहा है. कहा कि प्रबंधन ने कोलियरी के सभी संवेदनशील स्थानों से सुरक्षा प्रहरियों को हटा लिया है. कंपनी की संपत्ति असुरक्षित हो गयी है.
आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी
कहा कि 10 हजार आबादी वाले टीना धौड़ा, आॅफिसर्स कॉलोनी, गोरखपुरी कैंप, भालगोरा 2, 5 व 7 नंबर, कुस्तौर आदि स्थानों में पिट वाटर, विद्युत सप्लाई व टैंकर से पेयजल आपूर्ति में लगे कर्मियों की हाजिरी साजिश के तहत रविवार को रोक दी गयी. हाजिरी घर को बंद कर दिया गया है. इससे कोलियरी में आपातकालीन सेवा प्रभावित हुई. नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रबंधन अपनी मनमानी से बाज नहीं आता है, जमसं उग्र आंदोलन को बाध्य होगा. मौके पर अर्जुन दास, मनोज दास, रघुनंदन सिंह, मो एजाज, वारिस खान, महेंद्र धिक्कार, महेश प्रसाद सिंह, अवधेश गिरि, लक्ष्मीकांत प्रसाद, राम प्रसाद, रवींद्र राय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement