19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्रीराम की जगह रघुपति राघव राजा राम गांधी प्रतिमा के समक्ष भाजपाइयों का उपवास

गांधी सेवा सदन गुरुवार को भगवा झंडों से पटा था. देश में लोकतंत्र बचाने के लिए भाजपाई आज बापू की प्रतिमा के समक्ष पूर्वाह्न 10 बजे से छह घंटे उपवास पर बैठे और विपक्षी दलों को निशाने पर लिया. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर धनबाद जिला भाजपा की तरफ से गांधी सेवा सदन में […]

गांधी सेवा सदन गुरुवार को भगवा झंडों से पटा था. देश में लोकतंत्र बचाने के लिए भाजपाई आज बापू की प्रतिमा के समक्ष पूर्वाह्न 10 बजे से छह घंटे उपवास पर बैठे और विपक्षी दलों को निशाने पर लिया. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर धनबाद जिला भाजपा की तरफ से गांधी सेवा सदन में सामूहिक सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह तथा संचालन उपाध्यक्ष मिल्टन पार्थ सारथी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गयी. कई लोगों की प्रतिक्रिया थी : भाजपा अब जयश्री राम (उग्र हिंदूवाद) से रघुपति राघव राजा राम (शांति और सद्भाव का प्रतीक गांधीजी का प्रिय भजन) की ओर रूपांतरित हो रही है.
कांग्रेस का लोकतंत्र और संसदीय प्रणाली में विश्वास नहीं : पीएन सिंह
सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि लोकतंत्र और कांग्रेस का छत्तीस का रिश्ता रहा है. देश को आपातकाल में झोंकने वाली कांग्रेस का लोकतंत्र और संसदीय प्रणाली में कोई विश्वास नहीं है. संसद का हालिया बजट सत्र इसका ताजा उदाहरण है. कांग्रेस ने देश की विकास यात्रा को अवरुद्ध करने का पाप किया है. विपक्षी दल खासकर कांग्रेस अपने निजी स्वार्थ के लिए देश को बर्बाद करने पर लगी है.
इन्होंने भी किया संबोधित : भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस सत्याग्रह के माध्यम से देश की जनता को बताना चाहते हैं कि संसद क्यों बंद रही, कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने संसद को क्यों चलने नहीं दिया.
जियाडा के स्वतंत्र निदेशक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि विपक्ष का दायित्व होता है कि सही गलत मुद्दों पे अपना पक्ष बेबाकी से रखे. विपक्ष ने संसद की गरिमा को शर्मसार किया. धनबाद जिला बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो ने कहा कि संसद नहीं चलने देना लोकतंत्र विरोधी कदम है.
ये थे मौजूद : सत्याग्रह पर भाजपा नेता अजय त्रिवेदी, रामदेव महतो, संजय झा, मानस प्रसून, विष्णु त्रिपाठी, प्रियरंजन, मिल्टन पार्थ सारथी, राजीव कंठ, त्रिलोकी सिंह, आरएन ओझा, स्वरूप भट्टाचार्य, मोहन कुंभकार, मुकेश पांडेय, सुशील सिंह, राजकुमार सिंह नन्की, अमलेश सिंह, रवि सिन्हा, निर्मल प्रधान, ललन मिश्रा, आशा पांडेय, रिंकू शर्मा, रीता प्रसाद, राजकुमार मंडल, उमेश सिंह, संयुक्ता मुखर्जी, जयंत चौधरी, प्रभात सिन्हा, प्रीतपाल सिंह अाजमानी, अभिमन्यु कुमार, अरुण सिंह, तेज बहादुर सिंह, अखिलेश सिंह, चंद्रशेखर मुन्ना, तमाल राय, कृष्णा मोदी, किरण सिंह, अवध बिहारी राम, राणा मनीष सिंह, मौसम सिंह, मुकेश सोनी, शैलेश सिंह, अशोक सिन्हा, उषा झा, मनोज मिश्र, रवि मिश्र, सन्नी कुमार, अभिषेक पांडेय, विनोद गोस्वामी, कुणाल शर्मा, मोहन साव, पलकधारी राजभर, अशोक कुमार वर्मा, सत्येंद्र मिश्र के अलावा कई नेता व कार्यकर्ता बैठे थे.
संसद नहीं चलने देना देश से खिलवाड़ : राज
धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि देश की 125 करोड़ जनता की भावनाओं की अभिव्यक्ति संसद के माध्यम से होती है. इसे नहीं चलने देना देश के भविष्य से खिलवाड़ है. ऐसा करके विपक्ष लोकतंत्र का गला घोंट रही है.
भाजपा देश को बंटने नहीं देगी : फूलचंद
सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि कुछ देश विरोधी ताकतें देश की जनता को जाति, क्षेत्र एवं भाषावाद में बांट कर आपस में लड़वाने का प्रयास कर रही है. मगर मोदी सरकार तथा भाजपा के कार्यकर्ता देश को बंटने नहीं देंगे.
विपक्ष की नकारात्मक राजनीति : प्रो रीता
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर रीता वर्मा ने कहा कि विपक्ष की नकारात्मक राजनीति से सरकार के जनहित के कार्यों में अवरोध पैदा हुआ है. संसद में गतिरोध पैदा करना हो या अन्य मसलों पर अस्थिरता का माहौल पैदा करना, विपक्ष का रुख अवरोध पैदा करने वाला ही रहा है.
डीजल के इंतजार में खड़े रहे सांसद
सत्याग्रह के अंतिम चरण में जब सांसद पीएन सिंह ने भाषण देना शुरू किया तो जेनेरेटर का डीजल खत्म हो गया. आनन-फानन में डीजल मंगवाया गया. फिर जेनरेटर चालू हुआ. तब तक सांसद माइक के सामने ही खड़े रहे.
विधायक फूलचंद के पानी पर सवाल : भाजपा के सत्याग्रह समाप्त होने से पहले ही सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल द्वारा गांधी सेवा सदन के बाहर पानी पीने को लेकर सोशल साइट पर खूब सवाल-जवाब हुआ. झामुमो की तरफ से वीडियो जारी किया गया. कहा गया कि विधायकजी जूस पीकर अनशन कर रहे हैं. भाजपा के अंदर भी इस पर खूब चुटकी ली गयी. हालांकि, श्री मंडल ने साफ किया कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से पानी पिया है. इस पर कोई रोक नहीं था.
विधायक संजीव ने जेल में किया उपवास : झरिया के विधायक संजीव सिंह भी आज धनबाद मंडल कारा में उपवास पर बैठे. उनके समर्थकों के अनुसार विधायक ने आज दिन में कारा के अंदर कुछ खाया-पीया नहीं. सनद हो कि श्री सिंह पिछले एक वर्ष से अपने चचेरे भाई नीरज सिंह हत्याकांड के सिलसिले में जेल में बंद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें