22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हाल में लक्ष्य के मुताबिक उत्पादन-डिस्पैच का निर्देश

कंपनी को प्रॉफिट-मेकिंग बनाने के लिए काम करना होगा. नन परफॉरर्मर अधिकारियों को अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जो परफॉरमेंस नहीं दे सकते, वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें. ये बातें बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कही. वह गुरुवार को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन में जीएम को-ऑर्डिनेशन की मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे […]

कंपनी को प्रॉफिट-मेकिंग बनाने के लिए काम करना होगा. नन परफॉरर्मर अधिकारियों को अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जो परफॉरमेंस नहीं दे सकते, वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें. ये बातें बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कही. वह गुरुवार को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन में जीएम को-ऑर्डिनेशन की मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने सभी एरिया प्रबंधन को सुरक्षा के साथ-साथ उत्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिये, ताकि कंपनी को प्रॉफिट-मेकिंग बनाया जा सके.

इसके लिए उन्होंने कॉस्ट कटिंग पर भी विशेष जोर देने की बात कही. मीटिंग के दौरान सीएमडी ने एरियावाइज उत्पादन व उत्पादकता की जानकारी ली. उत्पादन में हो रही समस्याओं के समाधान को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिये. खराब परफॉरमेंस वाले एरिया जीएम की क्लास ली और सभी को उत्पादन लक्ष्य को हर-हाल में हासिल करने के निर्देश दिये. मौके पर निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) एनके त्रिपाठी, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा के अलावा मुख्यालय व एरिया के सभी जीएम व विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.

ग्रेड-टू ग्रेड कोयला डिस्पैच करें

सीएमडी ने कहा कि कोयला की क्वालिटी में किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसलिए एरिया प्रबंधन हर हाल में ग्रेड-टू ग्रेड कोल डिस्पैच करे. क्वालिटी के कारण कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो रहा है.

कोयला उत्पादन लक्ष्य पूरा नहीं करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनियों को करें टर्मिनेट

सीएमडी ने कहा कि जो आउटसोर्सिंग कंपनियां लक्ष्य के मुताबिक उत्पादन नहीं कर रही हैं, उन्हें अविलंब टर्मिनेट करें. एरिया जीएम को विभागीय उत्पादन में भी तेजी लाने को कहा गया. इसके लिए जो-जो संसाधन की आवश्यकता होगी उसे पूरा करने का आश्वासन दिया. अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे विभागीय कर्मियों को अविलंब सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराने, जो शिफ्ट नहीं हो रहे उन्हें सस्पेंड करने के निर्देश दिये.

नुकसान वाली माइंस में संडे ड्यूटी बंद करें

सीएमडी ने कहा कि कंपनी को बचाना है तो कॉस्ट कटिंग पर ध्यान दें. ओपेन कास्ट माइंस, जो नुकसान में चल रहीं हैं, वहां संडे ड्यूटी बंद करें. अंडर ग्राउंड माइंस, जहां से उत्पादन नहीं हो रहा है, वहां समरसेबुल पंप से पानी निकासी करें व एलाउंस बंद करें. उत्पादन से जुड़े कर्मियों को ही संडे ड्यूटी दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें