धनबाद : शहर की हालत ठीक नहीं. न बिजली मिल रही है और न पानी मिल रहा है. एटीएम में पैसों की कमी है. खासकर एसबीआइ की एटीएम में. उस पर ट्रैफिक जाम की अलग परेशानी है. आज पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक पूरे शहर में जाम लगा था. लोग त्राहि-त्राहि कर रहे थे. लगता था कि सिस्टम कहीं काम नहीं कर रहा.
Advertisement
बिजली नहीं, पानी नहीं, एटीएम में पैसा नहीं और उस पर जी का जंजाल बना ट्रैफिक जाम
धनबाद : शहर की हालत ठीक नहीं. न बिजली मिल रही है और न पानी मिल रहा है. एटीएम में पैसों की कमी है. खासकर एसबीआइ की एटीएम में. उस पर ट्रैफिक जाम की अलग परेशानी है. आज पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक पूरे शहर में जाम लगा था. लोग त्राहि-त्राहि कर […]
अप्रैल का महीना चल रहा है. गर्मियों के दिन हैं. पानी-बिजली के बिना लोग तड़प रहे हैं. सत्तारूढ़ दल बीजेपी इन सवालों से इतर दूसरे-दूसरे काम में व्यस्त है. उसके पास विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त है. उज्ज्वला योजना है. पुल-पुलिया बनाने के दावे हैं. अच्छे दिन का जुमला है. वगैरह-वगैरह. विपक्ष को जैसे जनता की इन परेशानियों से कोई मतलब ही नहीं. उसके एजेंडे में दुनिया भर के मसले हैं, सिवाय इन बुनियादी सवालों के. इस राजनीतिक सन्नाटे की वजह से जिले के अफसर बेपरवाह-से हो गये हैं. बिजली नहीं है तो न सही. पानी नहीं मिलता है तो कोई बात नहीं. एटीएम में पैसे नहीं हैं तो मेरी बला से. धनबाद में पहले ऐसी स्थिति कभी नहीं आयी. लोगों में अंदर ही अंदर गुस्सा है. अगले साल अगर चुनाव होता है तो यह गुस्सा किस पर उतरेगा?
रविवार को आंधी-बारिश के बाद जैसे जिले की व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गयी. यह कैसी नाजुक व्यवस्था है? बिजली घंटों गुल रहने के बाद आयी. लेकिन सोमवार की सुबह से कई जगहों में जलापूर्ति ठप है. लोग परेशान हैं. मैथन से जलापूर्ति शुरू होने के बाद प्राय: चापाकल खराब हो गये हैं. उनकी मरम्मत नहीं की गयी. लोग पानी के लिए भटकते रहे.
धोबाटांड़ में तीन दिनों से नहीं मिला पानी
धोबाटांड़ के लोगों को तीन दिनों से मैथन जलापूर्ति योजना का पानी नहीं मिला है. लोगों ने बताया कि उनके इलाके में सड़क बनाने का काम चल रहा है. सड़क बनाने के दौरान पाइप कट गयी है. जिसकी वजह से पानी की सप्लाइ बंद है. ठेकेदार को पाइप बनाने के लिए बोलने पर वह किसी की नहीं सुनता है. लोगों ने बताया कि विभाग में इसकी सूचना देने पर वहां से भी कुछ नहीं हो रहा है. इधर पेयजल िवभाग ने जलापूर्ति बािधत होने के िलए िबजली िवभाग को िजम्मेदार बताया है. उसका कहना है िक िबजली नहीं िमल रही है.
धैया में दो दिनों से जलापूर्ति ठप
धैया-बरवा रोड में सोमवार को पाइप फट जाने के कारण मंगलवार को भी वहां के लोगों को पानी नहीं मिला. हालांकि देर शाम तक पाइप बना ली गयी है. मगर पानी की सप्लाइ नहीं की जा सकी है.
कुम्हारपट्टी में दो दिनों से नहीं खुला पानी
मनइटांड़ कुम्हारपट्टी के घरों में पानी की सप्लाइ दो दिनों से बंद है. मुहल्ले में एक-दो सरकारी चापाकल हैं. लेकिन यह पर्याप्त नहीं हैं. इस इलाके में ऐसे भी एक वक्त ही पानी मिलता रहा है. इसलिए लोग जलसंग्रह भी नहीं कर पाते.
इन इलाकों में भी सप्लाइ ठप : स्टील गेट, नूतनडीह, पीएमसीएच, हीरापुर, विनोद नगर, बैंक मोड़, पुराना बाजार में भी दो दिनों से सप्लाइ नहीं हो रही है.
सरायढेला में पंद्रह मिनट चला पानी : सरायढेला के इलाकों में पंद्रह मिनट से अधिक पानी की सप्लाइ नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement