Advertisement
आंधी-पानी से जनजीवन बाधित, बिजली गुल
धनबाद : कोयलांचल में आंधी-बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. जगह-जगह पेड़ उखड़ कर गिर गये. अच्छी बारिश के कारण अधिकतम पारा में लगभग आठ डिग्री तक की कमी आयी. रविवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे. शाम होते-होते घने काले बादल छा गये. अमूमन सूर्यास्त के बाद जो स्थिति होती है, […]
धनबाद : कोयलांचल में आंधी-बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. जगह-जगह पेड़ उखड़ कर गिर गये. अच्छी बारिश के कारण अधिकतम पारा में लगभग आठ डिग्री तक की कमी आयी. रविवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे. शाम होते-होते घने काले बादल छा गये.
अमूमन सूर्यास्त के बाद जो स्थिति होती है, उससे ज्यादा अंधेरा आज सूर्यास्त से पहले हो गया. वाहनों के हेड लाइड पांच बजे तक ही जल गये. तेज आंधी के कारण जहां-तहां पेड़ की टहनियां टूट गयीं. पीके राय कॉलेज के पास एक पेड़ उखड़ कर गिर गया. जहां-तहां खिड़कियों के शीशे भी टूट गये. सड़कों पर सन्नाटा छा गया. इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गयी. लगभग दो घंटे तक कहीं मूसलधार तो कहीं तेज बारिश हुई. कुछ जगहों पर ओले पड़ने की भी सूचना है. सड़कों पर जहां-तहां पानी जम गया.
संडे की मस्ती हुई काफूर : शाम में आयी आंधी-बारिश से लोगों की संडे मस्ती काफूर हो गयी. बहुत सारे लोग घर से निकले ही नहीं. जो निकले वे जहां-तहां फंस गये. बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.
निरसा. निरसा क्षेत्र में रविवार को मौसम ने करवट ली है. तेज हवा के साथ जोरदार बारिश की बूंदे शुरू हुई. इसके साथ क्षेत्र में बिजली भी गुल हो गयी है. वहीं जोरदार बारिश के साथ-साथ कई स्थानों पर बर्फ के ओले भी पड़े हैं. एक और जहां लोगों को गर्मी से शांति मिली वहीं दूसरी और तेज हवा के कारण कई स्थानों पर छत उड़ गयी. करीब एक घंटे तक आंधी बारिश रुकने के बाद एनएच से परिचालन शुरू हुआ.
बलियापुर. बारिश से सब्जी व गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है. विद्युतापूर्ति ठप हो गयी. जगह-जगह बिजली तार गिरने की सूचना है.
टुंडी. टुंडी क्षेत्र में आंधी-तूफान का साथ बारिश से तापमान गिर गया. आंधी के कारण शाम से बिजली गुल हो गयी. कई स्थानों पर पेड़ की डाली टूटने तो कुछ जगहों पर झोंपड़ी उड़ने की सूचना है. गेहूं को नुकसान पहुंचने की आशंका से किसान परेशान हैं. आम के मंजर व महुआ को भी नुकसान पहुंचा है.
तापमान 34 से गिर कर 26 डिग्री पर पहुंचा
आंधी-बारिश के कारण आज कोयलांचल का अधिकतम पारा गिर कर 26 डिग्री पहुंच गया. जबकि शनिवार को यहां का पारा 34 डिग्री था. एक दिन में ही पारा में आठ डिग्री की कमी आने से लोगों को गरमी से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. हालांकि आसमान में बादल रहेंगे. लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं. अगले सप्ताह चार से छह अप्रैल तक बारिश होने की उम्मीद है. लेकिन गरमी से बहुत राहत की उम्मीद नहीं है.
कतरास में छान-छप्पर उड़े
कतरास. कतरास कोयलांचल में रविवार की शाम पांच बजे जोरदार आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई. इससे मौसम सुहाना हो गया. तूफान से कई झोंपड़ी व दुकान के एस्बेस्टस शीट उड़ गये. कतरास थाना चौक पर स्थित इंडिया रेस्टोरेंट का एस्बेस्टस गिरने से पचगढ़ी निवासी विशाल पांडेय जख्मी हो गये. शीट गिरने की आवाज से थाना चौक में अफरातफरी मच गयी. तिलाटांड़-सेंद्रा बांसजोड़ा के साथ-साथ गोविंदपुर क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी. कतरास-राजगंज पथ पर राजस्थानी धर्मशाला के पास जलजमाव हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement