Advertisement
दुकान की छत तोड़ कर लाखों के गहने चोरी करने का आरोप
धनबाद : सरायढेला स्थित सुहागन ज्वेलर्स की छत तोड़ दुकान को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. दुकानदार विनय कुमार ने मकान मालिक पर छत तोड़ लाखों के गहने चोरी करने का आरोप लगाया है. शिकायत सरायढेला थाना में की गयी है. दुकानदार विनय कुमार ने बताया कि शनिवार की रात नौ बजे वह […]
धनबाद : सरायढेला स्थित सुहागन ज्वेलर्स की छत तोड़ दुकान को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. दुकानदार विनय कुमार ने मकान मालिक पर छत तोड़ लाखों के गहने चोरी करने का आरोप लगाया है. शिकायत सरायढेला थाना में की गयी है.
दुकानदार विनय कुमार ने बताया कि शनिवार की रात नौ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गये थे. सवेरे दस बजे जब वह दुकान खोलने आये तो देखा कि ऊपर से पूरी छत को तोड़ दिया गया है. विनय कुमार ने बताया कि दुकान का मालिक लाल चंद नेगी उर्फ लालू (45) बहुत दिनों से उसे परेशान कर रहा था.
वह हर महीने दुकान का भाड़ा बढ़ाने की बात करता था. दुकान के आगे उसने कचरे का ढेर भी लगा दिया है. इस संबंध में कई बार सरायढेला थाना में उसने शिकायत की, पर पुलिस ने नोटिस नहीं लिया. आज भी धनबाद विधायक से पैरवी करवाने के बाद पुलिस ने शिकायत ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement