30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज दोपहर 12 बजे तक ही लिये जायेंगे विपत्र

वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन ट्रेजरी में भारी भीड़ की संभावना धनबाद : चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के अंतिम दिन 31 मार्च को कोषागार में भारी भीड़ होने की संभावना है. शनिवार को ट्रेजरी में दोपहर 12 बजे तक ही विपत्र लिये जायेंगे. वित्तीय वर्ष के अंतिम सप्ताह में लगातार दो दिन सरकारी छुट्टी हो […]

वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन ट्रेजरी में भारी भीड़ की संभावना

धनबाद : चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के अंतिम दिन 31 मार्च को कोषागार में भारी भीड़ होने की संभावना है. शनिवार को ट्रेजरी में दोपहर 12 बजे तक ही विपत्र लिये जायेंगे.
वित्तीय वर्ष के अंतिम सप्ताह में लगातार दो दिन सरकारी छुट्टी हो जाने के कारण गुरुवार एवं शुक्रवार को ट्रेजरी बंद रही. इसलिए दो दिनों तक न कोई विपत्र लिये गये और न ही पास हुए. सारा काम ऑनलाइन हो जाने के कारण छुट्टी के दिन चाह कर भी कोई काम नहीं हो पाया. कोषागार पदाधिकारी स्वामीनंदन ने बताया कि सभी विभागों के प्रधानों को सूचित कर दिया गया है कि वे दोपहर 12 बजे तक विपत्र जमा कर दें. इसके बाद कोई बिल नहीं लिया जायेगा. विपत्रों को पूर्वाह्न 10 बजे से रिसीव किया जायेगा.
इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. अंतिम समय में आये आवंटन को निकालने के लिए सभी विभागों ने विपत्र तैयार कर लिया है. कल अंतिम समय में भी कुछ विभागों में आवंटन आने की संभावना है. साथ ही सभी विभागों को कल दिन में ही वैसी राशि, जिसकी निकासी नहीं हो पायी है, को सरेंडर करने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें