धनबाद : बैंक मोड़ थानांतर्गत न्यू मटकुरिया रेलवे कॉलोनी निवासी रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह पर फायरिंग मामले में पुलिस का अनुसंधान पिंटू सिंह व राजेश चौहान के इर्द-गिर्द सिमट गया है. प्रारंभिक जांच में दोनों की भूमिका संदेहास्पद मानी जा रही है. पिंटू व राजेश लगभग दो माह से ज्यादा समय से फरार चल रहे हैं. बैंक मोड़ पुलिस सरकारी कार्य में बाधा डालने व फायरिंग मामले में उनकी तलाश कर रही है.
Advertisement
पुलिस अनुसंधान पिंटू व राजेश तक सिमटा
धनबाद : बैंक मोड़ थानांतर्गत न्यू मटकुरिया रेलवे कॉलोनी निवासी रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह पर फायरिंग मामले में पुलिस का अनुसंधान पिंटू सिंह व राजेश चौहान के इर्द-गिर्द सिमट गया है. प्रारंभिक जांच में दोनों की भूमिका संदेहास्पद मानी जा रही है. पिंटू व राजेश लगभग दो माह से ज्यादा समय से फरार चल रहे […]
उपेंद्र गोलीकांड में राजेश व पिंटू नामजद भी है. पिंटू उपेंद्र का चचेरा भाई है.
दोनों की खोज में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. राजेश से जुड़े दो-तीन युवकों को थाना लाकर पूछताछ की गयी है. लेकिन किसी ने उसके बारे में पुलिस को नयी जानकारी नहीं दी है. गोलीकांड में गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान व ऋतिक खान भी नामजद है. उपेंद्र की पत्नी रूनी की ओर से गुरुवार की घटना के बाद शुक्रवार को दर्ज केस में चारों के खिलाफ षड्यंत्र रचकर जान मारने की नीयत से गोली मारकर जख्मी करने का आरोप है. पुलिस मामले में टेक्नीकल अनुसंधान भी कर रही है. गैंग्स की संलिप्तता के संबंध में अभी तक पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिला है. हालांकि प्रिंस व ऋतिक ने गोलीकांड से पहले रिकवर की गयी एक गाड़ी को छोड़ने के लिए उपेंद्र को कहा था. उपेंद्र के इनकार करने पर फोन पर ही दोनों से बकझक हुई थी.
कुल मिला कर गोलीकांड में पांच दिनों में पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है. उपेंद्र सिंह को गोली मारने वाले व हमलावरों को संरक्षण देने वाले पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. एफआइआर के अलावा अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस की नजर है. पुलिस जांच तात्कालिक दुश्मनी में किसी तीसरे के फायदा उठाने पर भी टिकी है. पुलिस दो दर्जन लोगों की मोबाइल कॉल डिटेल खंगाल रही है. इधर, मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर में इलाजरत उपेंद्र की हालत स्थिर बनी हुई है. उपेंद्र के सीने की गोली निकालने के लिए ऑपरेशन अभी नहीं हुआ है. उपेंद्र मिशन हॉस्पिटल दुगार्पुर में आइसीयू में इलाजरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement