धनबाद : न्यू मटकुरिया कॉलोनी निवासी रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह पर गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे के लगभग बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में जानलेवा हमला किया गया. दो बाइक पर सवार चार युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं. चार गोलियां उसकी बायीं पसली में, जबकि एक गोली कंधे को छू […]
धनबाद : न्यू मटकुरिया कॉलोनी निवासी रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह पर गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे के लगभग बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में जानलेवा हमला किया गया. दो बाइक पर सवार चार युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं. चार गोलियां उसकी बायीं पसली में, जबकि एक गोली कंधे को छू कर निकल गयी. लहूलुहान उपेंद्र को स्थानीय लोगों ने सेंट्रल अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. यद्यपि वह होश में था, लेकिन चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर है. गोली किसने चलायी इसे लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही है. शक की सूई वासेपुर गैंग्स की तरफ जा रही है.
लोगों ने किया पथराव तो भागे शूटर : गोलियां चलाने के बाद हमलावर यह नहीं देख पाये कि उनका शिकार जिंदा है या मर गया. क्योंकि फायरिंग की आवाज सुन कुछ लोगों ने शूटरों पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. लोगों का गुस्सा देख शूटर वहां से बाइक स्टार्ट कर जैन मंदिर वाली गली होकर धोबाटांड़ वेस्ट के रास्ते से भाग निकले. उनके भागने के बाद उपेंद्र सिंह को गाड़ी से निकाल सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार में उसकी पसली में गोलियों के चार निशान मिले.
सड़क किनारे कार में लगवा रहा था साउंड सिस्टम
उपेंद्र सिंह ऑल्टो कार (जेएच 10 ए एएस 3129) पर था. बैंक मोड़-झरिया मुख्य मार्ग पर शास्त्री नगर में एक होटल के पास गाड़ी खड़ी कर उसमें नया साउंड सिस्टम लगवा रहा था. मिस्त्री आगे गाड़ी में काम कर रहा था. उपेंद्र सिंह गाड़ी की पिछली सीट पर बैठा था. इतने में पीछे से दो बाइक पर सवार होकर चार युवक आये. दोनों बाइक के चालकों ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे बैठने वालों ने रूमाल से अपना चेहरा ढंक कर रखा था. दोनों ने अपनी बाइक उपेंद्र सिंह की कार से थोड़ी दूर आगे रोकी और पैदल उसके पास आये. गाड़ी के पास आते ही उसमें से दो युवकों ने पिस्टल निकाल ताबड़तोड़ उपेंद्र पर पीछे फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग होते ही गाड़ी में साउंड सिस्टम लगा रहा मिस्त्री दौड़ कर भाग निकला. मगर उपेंद्र सिंह गाड़ी में ही रहा गया. गाड़ी का शीशा चढ़ा था. उपेंद्र की गाड़ी पर कम से कम सात गोलियां चलायी गयीं. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किये है. वहीं गाड़ी की बायीं ओर पिछला शीशा भी टूटा हुआ है.