धनबाद: बीसीसीएल वेलफेयर बोर्ड की बैठक 20 मई को कोयला भवन में होगी. यह जानकारी कंपनी के सीजीएम वेलफेयर एस सूद ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक में कंपनी के क्वार्टर, पानी, स्कूल, नाली व कॉलोनी में अन्य जरूरी सुविधाओं पर चर्चा होगी.
कम्युनिटी डेवलपमेंट के तहत चल रही योजना का मूल्यांकन किया जायेगा. गौरतलब है कि वेलफेयर बोर्ड की बैठक पिछले 11 माह से नहीं हुई है.
प्रबंधन के मुताबिक 15 जून 2013 को हुई वेलफेयर बोर्ड की बैठक के बाद अगली बैठक कुछ कारणों से टल रही थी. कई मजदूर संगठनों की ओर से बैठक करने की मांग की जा रही थी. बैठक में लगभग 10 यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ कंपनी के निदेशक मंडल, महाप्रबंधक सिविल, वेलफेयर, पर्सनल आदि के भाग लेने की संभावना है. विभाग के अनुसार बैठक की अध्यक्षता निदेशक कार्मिक बीके पांडा करेंगे.