Advertisement
शहर के पांच अल्ट्रासाउंड केंद्रों में छापा, एक सील
दो को शो-कॉज गोविंदपुर का कौशल्या डायग्नोस्टिक सेंटर सील धनबाद : पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत स्वास्थ्य विभाग रांची की टीम ने शहर के पांच अल्ट्रासाउंड केंद्रों में छापेमारी की. टीम में स्वास्थ्य निदेशालय रांची के डॉ राजेंद्र पासवान, धनबाद एसीएमओ डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव आदि शामिल थे. गोविंदपुर के कौशल्या डायग्नोस्टिक सेंटर में नियमानुसार काम नहीं […]
दो को शो-कॉज
गोविंदपुर का कौशल्या डायग्नोस्टिक सेंटर सील
धनबाद : पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत स्वास्थ्य विभाग रांची की टीम ने शहर के पांच अल्ट्रासाउंड केंद्रों में छापेमारी की. टीम में स्वास्थ्य निदेशालय रांची के डॉ राजेंद्र पासवान, धनबाद एसीएमओ डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव आदि शामिल थे. गोविंदपुर के कौशल्या डायग्नोस्टिक सेंटर में नियमानुसार काम नहीं होने से इसे सील कर दिया गया. जबकि रिलीफ डायग्नोस्टिक सेंटर सहित एक अन्य सेंटर को सही तरीके से रजिस्टर मेंटेन नहीं करने की वजह से कारण बताअो नोटिस जारी किया गया है. रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी गयी.
सबसे पहले टीम के सदस्य साईं स्कैन सेंटर, स्टील गेट पहुंची. यहां डॉ रामानुज कुमार ने निबंधन प्रस्तुत किया. कुछ रिकार्ड मॉनीटर से डिलिट कर दिये गये थे. टीम ने आवश्यक निर्देश दिये. इसके बाद टीम एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर, स्टील गेट पहुंची. यहां पर क्लिनिक स्टैब्लिसमेंट एक्ट निबंधन प्रमाण पत्र नहीं दिखाया गया. यहां मौजूद स्टॉफ अजय मंडल व अनिता सोरेन ने बताया कि डॉ एसबी नाग इसके संचालक हैं.
इसके बाद टीम रिलिफ डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंची. यहां प्रसव पूर्व जांच पंजी 9.3.2018 तक ही संधारित था. इस पर चेतावनी दी गयी. इसके बाद टीम माता राम सदावर्ती नेत्र अस्पताल (हाइटेक हॉस्पिटल) पहुंची. अस्पताल में ओटी, लेबर रूम आदि की निरीक्षण किया गया. यहां स्थिति संतोषजनक पायी गयी. अंत में टीम कौशल्या डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंची. यहां रिकार्ड पंजी सही नहीं पाया गया. फार्म एफ भी नहीं भरा गया था. जांच केंद्र के अंदर में किसी भी तरह का फोटो नहीं लगाना होता है, लेकिन यहां भगवान श्री कृष्ण व मां दुर्गा का फोटो पाया गया, जो नियम के विरूद्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement