राजगंज थाना क्षेत्र में पकड़ाया पूछताछ
Advertisement
झारखंड-बिहार में सक्रिय इनामी नक्सली गिरफ्तार
राजगंज थाना क्षेत्र में पकड़ाया पूछताछ धनबाद-राजगंज : धनबााद पुलिस ने बिहार-झारखंड में सक्रिय इनामी नक्सली अजय यादव उर्फ अर्जुन को शुक्रवार की शाम राजगंज-कतरास थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका से पकड़ने में सफलता पायी है. बिहार-झारखंड व ओडिशा में सक्रिय इस कुख्यात नक्सली को जीटी रोड के एक थाना में रखा गया है. ग्रामीण […]
धनबाद-राजगंज : धनबााद पुलिस ने बिहार-झारखंड में सक्रिय इनामी नक्सली अजय यादव उर्फ अर्जुन को शुक्रवार की शाम राजगंज-कतरास थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका से पकड़ने में सफलता पायी है. बिहार-झारखंड व ओडिशा में सक्रिय इस कुख्यात नक्सली को जीटी रोड के एक थाना में रखा गया है. ग्रामीण एसपी, बाघमारा डीएसपी समेत कई अफसरों ने नक्सली से घंटों पूछताछ की है. पुलिस मामले में अभी कुछ सार्वजनिक करने से बच रही है. चर्चा है कि अजय जोनल कमांडर है.
जानकार सूत्रों का कहना है कि पकड़े गये माओवादी अजय उर्फ अर्जुन पर पांच लाख रुपये का इनाम है. नक्सली को बिहार पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. नक्सली को गुप्त स्थान पर रखकर दोनों राज्यों की पुलिस पूछताछ की है. नक्सली के पास से हथियार भी बरामद किये जाने की सूचना है. नक्सली को राजगंज, तोपचांची व तेतुलमारी थाना में भी कुछ देर के लिए रखा गया था. एक आइपीएस अफसर ने बताया कि नक्सली पकड़ा गया है.
वह कौन है, उस पर इनाम है या नहीं, किस-किस कांडों में वांछित है आदि का सत्यापन किया जा रहा है. बिहार पुलिस से नक्सली के बारे में डिटेल मांगी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement