12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों में संघर्ष, रणक्षेत्र बना पार्क मार्केट

चेंबर ने की आज बाजार बंद करने की घोषणा धनबाद : शहर का पार्क मार्केट मंगलवार की रात रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. आधी रात तक रगेदा-रगेदी और हंगामा होता रहा. दुकानदारों के दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. […]

चेंबर ने की आज बाजार बंद करने की घोषणा

धनबाद : शहर का पार्क मार्केट मंगलवार की रात रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. आधी रात तक रगेदा-रगेदी और हंगामा होता रहा. दुकानदारों के दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

इस दौरान एक पक्ष के होटल पर पथराव किया गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया. इस घटना को लेकर तनाव है. पूरा बाजार दो पक्ष में बंट गया है. पार्क मार्केट चेंबर के अध्यक्ष आशीष वर्मा ने कहा कि घटना के विरोध में बुधवार को पार्क मार्केट बंद रहेगा.

गाड़ी सटने का झगड़ा : मंगलवार की रात लगभग पौने दस बजे पार्क मार्केट स्थित सुहागन दुकान के मालिक राजकुमार साव उर्फ राजा बाबू का भतीजा सोनू साव दुकान से घर लौट रहा था.

विवेकानंद चौक से हटिया जाने वाली सड़क में सोनू की बाइक वहीं के लिच्छवी मार्केट में संचालित होटल सृष्टि के संचालक राजेंद्र यादव के वाहन से सट गयी. इसको लेकर दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं हुई. देखते-देखते दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी. यह देख पीछे से आ रहे राजकुमार साव ने उन लोगों को रोकने की कोशिश की. तब तक होटल मालिक के पक्ष के लोगों ने रॉड ले कर राजकुमार साव के सिर पर हमला कर दिया. वह वहीं गिर गये. यह देख कर सामने सेंटर प्वाइंट के मालिक संकित मित्तल तथा सुहागन के स्टॉफ भी दौड़े. होटल संचालकों के लोगों ने उन लोगों को भी पीटा. संकित के माथे पर भी गहरी चोट लगी है. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गये.

होटल के रूम में बाहर से लगा था ताला, अंदर थे आदमी

पार्क मार्केट मोड़ में दोनों पक्षों के बीच एक घंटे से अधिक देर तक हंगामा होता रहा. सूचना पा कर प्रशिक्षु डीएसपी जयश्री कुजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने होटल का एक-एक कमरा सर्च किया. होटल के 108 नंबर रूम में बाहर से ताला लगा था. पुलिस के कहने के बाद भी उस रूम को खोलने में आनाकानी की जा रही थी. जब पुलिस रूम का दरवाजा तोड़ने लगी, तब अंदर से कमरा खोला गया. रूम के अंदर होटल मालिक के दो लोग छिपे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें