33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता खरीदें स्टेट बार का जनरल : राजीव

धनबाद: एडवोकेट वेलफेयर स्टांप का ज्यादा संख्या में इस्तेमाल करने से अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाएं सफल हो सकती हैं. उक्त बातें स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजीव रंजन ने शुक्रवार को बार परिसर धनबाद के एससी बनर्जी हॉल में एक समारोह में कही. उन्होंनेकहा कि झारखंड स्टेट बार का अपना एक जनरल है. उसे सभी […]

धनबाद: एडवोकेट वेलफेयर स्टांप का ज्यादा संख्या में इस्तेमाल करने से अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाएं सफल हो सकती हैं. उक्त बातें स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजीव रंजन ने शुक्रवार को बार परिसर धनबाद के एससी बनर्जी हॉल में एक समारोह में कही. उन्होंनेकहा कि झारखंड स्टेट बार का अपना एक जनरल है.

उसे सभी अधिवक्ता अवश्य खरीदें. काउंसिल उक्त जनरल के इनकम से पेंशन स्कीम चलायेगी. एडवोकेट वेलफेयर एक्ट को राज्य सरकार ने पास कर दिया है जो आठ मार्च से लागू है. 7.5 करोड़ रुपये का एडवोकेट वेलफेयर स्टांप नासिक से छप कर आ चुका है.

कोई भी नॉटरी शपथ पत्र में यदि वेलफेयर स्टांप नहीं लगाते हैं तो उनके विरुद्ध शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. धनबाद व बोकारो में फ्रेंकिंग मशीन लगायी जायेगी, जिससे वेलफेयर स्टांप की अनुपलब्धता नहीं रहेगी. अध्यक्षता बार अध्यक्ष कंसारी मंडल ने की, जबकि संचालन महासचिव देवी शरण सिन्हा ने किया.

श्री मंडल ने मॉडल रूल में कुछ संशोधन का आग्रह स्टेट चेयरमैन से किया. वक्ताओं में एलपी सिंह, केडी शर्मा, प्रयाग महतो, राधेश्याम गोस्वामी, भागीरथ राय आदि थे. मौके पर एल्डर कंपनी के चेयरमैन अहमद हुसैन अंसारी, अरविंद सिंह, अमल महतो, संजीव सोमानी, सहदेव महतो, मुकुल तिवारी, प्रह्लाद साव, मेघनाथ रवानी, वसंत मंडल, एम मिश्र, संजय बाबू आदि थे. धन्यवाद ज्ञापन भागीरथ राय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें